BPSC 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination Admit Card
BPSC has released the admit card for 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination, the exam is to be held on 30 September 2022.
67 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शुक्रवार दिनांक 30.09.2022 को एकल बैठक में (12:00 मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक) बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है।
- इस परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
- प्रारम्भिक परीक्षा दो घण्टों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन का एक पत्र 150 (एक सौ पचास) अंकों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में होंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक लिंक नीचे दिया गया है।
Official Link to Download Admit Card for 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination
For more details please visit official website: www.bpsc.bih.nic.in
BPSC Combined Competitive (Preliminary) Re-Exam Syllabus
प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन
इस पत्र में ज्ञान विज्ञान के निम्नलिखित क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होंगेः
सामान्य विज्ञानः राष्ट्रीय तथा सामान्य विज्ञान, अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ।
सामान्य भूगोलः बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियाँ, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान।