BPSC Assistant Recruitment 2022 Admit Card has been released by the Bihar Public Service Commission (BPSC), Patna. (Advt. No. 06/2022)

विज्ञापन सं० -06/2022 बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय, पटना में सहायक के कुल 44 (चौवालीस) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवदेन आमन्त्रित किए गये थे।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना द्वारा बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 (विज्ञापन संख्या 06/2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन संख्या 06/2022 के अंतर्गत सहायक, बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 28.04.2023 (शुक्रवार) को आयोजित की जायेगी।
परीक्षा कार्यक्रम:
सामान्य ज्ञान – 12:00 बजे मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक
उम्मीदवार प्रवेश पत्र (Admit Card ) आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
BPSC Assistant Recruitment 2022 Admit Card:
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु:
» इस परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।
» उक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी यानी परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं।
- प्रत्येक खण्ड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी।
- परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक (i) एक सामान्य ज्ञान के लिए (ii) एक गणित के लिए एवं (iii) एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में ले जा सकते हैं।
- पुस्तकों में N.C.E.R.T/B.SE.B/I.C.S.E एवं अन्य बोर्ड के Text Book ही मान्य होंगे।
- किसी विषय से संबंधित गाईड, किसी पुस्तक की फोटोकॉपी अथवा हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।