Home » BSSC Sports Trainer Vacancy 2025

BSSC Sports Trainer Vacancy 2025

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) Sports Trainer Vacancy 2025 has been released for 379 posts in the Sports Department of Bihar Government. (Adv No. 08/25)

विज्ञापन संख्या- 08/25, खेल विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन बिहार अधीनस्थ खेल सेवा के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षक के निम्नांकित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा अधियाचना आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है। सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है।

BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि:
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- दिनांक 09.10.2025
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- दिनांक 09.11.2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- दिनांक 11.11.2025 रात्रि 11:59 बजे (Server Time)
BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: पद का नाम एवं वेतनमान
पदनाम – क्रीड़ा प्रशिक्षक (Sports Trainer)
वेतनमान – वेतन स्तर-6
BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: कुल पदों की संख्या
BSSC Sports Trainer Vacancy 2025 details
BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: Eligibility Criteria
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:

» किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ।

तकनीकी योग्यता:

» अभ्यर्थी को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल संस्थान से संबंधित खेल विधा में डिप्लोमा इन स्पोर्टस कोचिंग अथवा लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर अथवा केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय से स्पोर्टस कोचिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDSC) पाठ्यक्रम अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय अथवा बिहार विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता में उत्तीर्ण होना चाहिए।

खेल उपलब्धि:

» किसी मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी अंतराष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ओलम्पिक खेल /राष्ट्रमंडल खेल / एशियाई खेल /विश्व चैंपियनशिप /एशियाई चैंपियनशिप या अधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त अन्य वार्षिक चैंपियनशिप में शामिल हो या अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त जूनियर चैंपियनशिप / राष्ट्रीय चैंपियनशिप कम से कम दो (02) बार या अंतर सेवा प्रतियोगिता /अखिल भारतीय पुलिस खेल / अंतर रेलवे चैंपियनशिप में तीन (03) बार भाग लिया हो।

उम्र सीमाः

अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक – 01.08.2025 के आधार पर की जाएगी। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या-294, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नरूपेण निर्धारित की जाएगी:

न्यूनतम उम्र सीमा : 21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।

अधिकतम उम्र सीमा :
  • अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • अनारक्षित (महिला) – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष

» सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी-  उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट ।

» आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: परीक्षा शुल्क/ Exam Fee

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के संकल्प संख्या-15568, दिनांक 21.08.2025 प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क की राशि मात्र रू0 100/- (एक सौ रूपये) निर्धारित है।

  • परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card Debit Card /UPI/ Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।
  • ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक 09.10.2025 से 09.11.2025 तक जमा किया जा सकेगा।
  • मात्र रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है। परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही साथ यह अहस्तांतरणीय होगा।
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bssc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BSSC Sports Trainer Vacancy 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 09.10.2025)
BSSC Sports Trainer Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधासूची के अनुरूप आरक्षण कोटिवार नियुक्ति की अनुशंसा विभाग को की जाएगी।

कुल- 200 अंक

  • लिखित परीक्षा – 150 अंक (150 प्रश्न)
  • साक्षात्कार- 50 अंक
लिखित परीक्षा में एक पत्र होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:

A. General Knowledge- 30 Questions. – 30 Marks.
B. Allied Science in Sports – 60 Questions. – 60 Marks.
C. Main Sports – 60 Questions. – 60 Marks.

परीक्षा की प्रकृतिः- वस्तुनिष्ठ

  • प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी।
Also Read:
Scroll to Top