Home » Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025

Central Selection Board of Constable (CSBC) released Driver Constable Vacancy 2025 for 4361 posts in Bihar Police & Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 02/2025)

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में “चालक सिपाही (ड्राइवर कांस्टेबल)” के 4361 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना (विज्ञापन संख्या- 02 /2025) जारी किया गया है।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों, इकाइयों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में ‘चालक सिपाही’ पद पर चयन हेतु आरक्षण कोटिवार अधियाचना प्राप्त है।

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 21.07.2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि – 20.08.2025
Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: रिक्ति

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में “चालक सिपाही (ड्राइवर कांस्टेबल)” के रिक्त पदों की संख्या 4,361 (चार हजार तीन सौ इकसठ) है, जिसका आरक्षण कोटिवार विवरण निम्न प्रकार हैः

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025
वेतन:

वेतनमान लेवल-3 [21,700 – 69,100]

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: पात्रता मापदंड
नागरिकता:

इस विज्ञापन के तहत मात्र भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ही आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक मापदण्ड:
अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊँचाई/ सीना माप/ वजन होना चाहिए:
कोटिऊँचाई (न्यूनतम)सीना न्यूनतम बिना फुलायेसीना न्यूनतम फुलाकर
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए165 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-01 (गोरखा बटालियन)) के लिए160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
नोट:
  • फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।
  • सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
शैक्षणिक अर्हता:

चालक सिपाही के मूल पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष अनिवार्य होगी।

मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति:

अभ्यर्थी को हल्का मोटर वाहन (LMV)/ भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा विज्ञापन निर्गत होने की तिथि से न्यूनतम 01 वर्ष पूर्व निर्गत मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य होगा।

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: उम्र सीमा

उम्र सीमा अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगी:

  1. गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष
  2. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
  3. पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के सभी अभ्यर्थियों तथा Transgender कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष
  5. बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर पूर्व में अथवा पूर्व से संविदा नियोजित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में संविदा नियोजन की अवधि तक की छूट दी जा सकेगी।
कट-ऑफ तिथियाँ (Cut-off Dates):

कट-ऑफ तिथियाँ (Cut-off Dates) इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कट-ऑफ तिथियाँ निम्न अनुसार रहेंगीः

» उम्र सीमा के लिए

  • न्यूनतम उम्र के लिए दिनांक 01.08.2025;
  • अधिकतम उम्र के लिए बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए पिछला विज्ञापन 05/2019 में कट-ऑफ तिथि 01.08.2019 होने के कारण सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का पत्र संख्या 3/एम-90/2005 का0- 212, पटना 15 दिनांक 23.01.2006 के आलोक में दिनांक 01. 08.2020;

» शैक्षणिक अर्हता के लिए दिनांक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)

» मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति के लिए दिनांक 17.07.2024 (विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 1 वर्ष पूर्व)

» जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के लिए – दिनांक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)

» क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र के लिए – दिनांक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि) ।

» आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र के लिए दिनांक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि) । वितीय वर्ष 2024-2025 के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।

» स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए- दिनाँक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

» Transgender के पहचान प्रमाण पत्र के लिए – दिनाँक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)।

» बिहार पुलिस में संविदा नियोजन अवधि प्रमाण पत्र के लिए – दिनाँक 20.08.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)।

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य निम्नांकित है :

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी)
  • राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/ कोटि की महिला अभ्यर्थियों – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी); एवं
  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी)
  • शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 675/- (छः सौ पचहत्तर)
नोट:

1. अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
2. आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी बिहार राज्य के मूल निवासी सभी महिला अभ्यर्थी, जिनके द्वारा रियायती परीक्षा शुल्क जमा किया जाता है और भविष्य में वैसे अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण एवं बिहार राज्य के मूल निवासी संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है या उस पर किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न होता है तो उन्हें रियायती परीक्षा शुल्क (Concessional Examination Fee) के आधार पर अनर्हित किया जा सकता है।

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (From 21.07.2025)
चयन के लिए परीक्षा संरचना:

जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन / भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी। अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे। भर्ती की प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी।

  1. प्रथम चरण ‘लिखित परीक्षा’
  2. द्वितीय चरण ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’
  3. तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जाँच
  4. तृतीय चरण ‘दस्तावेज सत्यापन’
लिखित परीक्षा:

»  लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दो घंटा के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा। परीक्षा ओ0एम0आर0 शीट आधारित होगी।

पाठ्यक्रम: लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएंगे तथा शेष 40 प्रतिशत प्रश्नों में मोटर अधिनियम एवं अन्य सुसंगत नियमावली के अधीन तथा यातायात के चिह्नों और संकेतों से संबंधित (20 प्रतिशत) और विभिन्न गाड़ियों के पार्ट-पुर्जे, लुब्रिकेटिंग और रख-रखाव इत्यादि के सामान्य ज्ञान तथा वाहनों में आने वाली यांत्रिक एवं तकनीकी त्रुटियों से संबंधित (20 प्रतिशत) प्रश्नों के विषय को सम्मिलित किया जाएगा।

» लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी । लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी।

नोट : अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट - https://csbc.bihar.gov.in पर जाये।
Also Read:
Scroll to Top