Home » Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025

Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025

Central Constable Selection Board (CSBC) has released 4128 posts for Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025. (Advt. No. 03/2025)

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने ‘मद्य निषेध सिपाही’, ‘कक्षपाल’ एवं ‘चलंत दस्ता सिपाही’ के 4128 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या – 03/2025 जारी किया है।

Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 06.10.2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि – दिनांक 05.11.2025
Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: Vacancy/रिक्ति

बिहार सरकार (1) मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, में ‘मद्य निषेध सिपाही’, (2) कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय, गृह विभाग(कारा) में ‘कक्षपाल’ एवं (3) परिवहन विभाग में ‘चलंत दस्ता सिपाही’ के रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है :

Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025
रिक्त पदों का कोटिवार विवरण निम्न प्रकार है:
पद का नामगैर आरक्षित (UR)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)पिछड़ा वर्ग (BC) (03 ट्रांसजेन्डर सहित)पिछड़े वर्गों की महिलाएँ (BCW)
मद्य निषेध सिपाही6781602421626019651
कक्षपाल9292255183938530120
चलंत दस्ता सिपाही56092203050013
Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: वेतनमान
  • मद्य निषेध सिपाही- लेवल-3 [21,700 – 69,100])
  • कक्षपाल- लेवल-3 [21,700 – 69,100])
  • चलंत दस्ता सिपाही- लेवल-2 [19,900 – 63,200])
Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: Eligibility/पात्रता
नागरिकता:

इस विज्ञापन के तहत मात्र भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ही आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक अर्हता:

(क) मद्य निषेध सिपाही/ चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

(ख) ‘कक्षपाल’ पद के लिए शैक्षणिक अर्हता किसी भी राज्य शासन/ केन्द्रीय शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/ पर्षद से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

वैध वाहन चालन अनुज्ञप्ति:

  • चलंत दस्ता सिपाही पद हेतु अभ्यर्थी को विज्ञापन की तिथि 26.09.2025 तक या इसके पूर्व का दो पहिया एवं चार पहिया, हल्का मोटर वाहन (LMV) अथवा भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत वैध वाहन चालन अनुज्ञप्ति का धारक होना अनिवार्य है।
Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड
अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊँचाई/ सीना माप/ वजन होना चाहिए :

(क) न्यूनतम ऊँचाई –

    • गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए- 165 से.मी.
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए- 160 से.मी.
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए- 160 से.मी.
    • सभी वर्गो की महिला अभ्यर्थियों के लिए- 155 से.मी.

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए-

बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-

बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए-

बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )

सभी वर्गो की महिला अभ्यर्थियों के लिए- लागू नहीं

» फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।

न्यूनतम वजन महिला अभ्यर्थियों के लिए:

    • सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।

नोट: ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: उम्र सीमा
सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगी:

(क) मद्य निषेध सिपाही

  • गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;
  • पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष;
  • पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों तथा Transgender के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष;

(ख) कक्षपाल

(i) कक्षपाल (सीधी भर्ती) अभ्यर्थियों के लिए-

  • गैर आरक्षित कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष;
  • पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;
  • गैर आरक्षित, पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष;
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;

(ii) कक्षपाल (गृह रक्षक कोटा) अभ्यर्थियों के लिए –

  • विहित अधिकतम उम्र सीमा में सभी आरक्षण कोटि के गृहरक्षकों को पांच (05) वर्षो की छूट दी जाएगी।

(iii) कक्षपाल (भूतपूर्व सैनिक कोटा) अभ्यर्थियों के लिए –

  • सभी आरक्षण कोटि के भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा पैंतालीस (45) वर्ष होगी।

(ग) चलंत दस्ता सिपाही

  • गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;
  • पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष;
  • पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्षो का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष;
  • विहित अधिकतम उम्र सीमा में सभी आरक्षण कोटि के गृहरक्षकों को पांच (05) वर्षो की छूट दी जाएगी।
  • सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के परिपत्र संख्या 5374, दिनांक 02.04.2013 के आलोक में “असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी, वशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए”।
  • बिहार सरकार, कार्मिक एवं सुधार विभाग का संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 के आलोक में बिहार के “सरकारी सेवकों द्वारा उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट” दी जाएगी।
Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: Fee/ शुल्क

बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग का संकल्प ज्ञापांक-21/आयोग-02/2018, सा0प्र0-15568 दिनांक 21.08.2025 के आलोक में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य निम्नांकित है :

  • सभी श्रेणी/ कोटि के अभ्यर्थियों के लिए- रूपये 100/- (एक सौ) मात्र

नोट – अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025: कट-ऑफ तिथियाँ /Cut-off Dates
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कट-ऑफ तिथियाँ निम्न अनुसार रहेंगी:
i) उम्र सीमा के लिए –

(क) मद्य निषेध सिपाही पद हेतु –

(a) न्यूनतम उम्र के लिए – दिनांक 01.08.2025;
(b) अधिकतम उम्र के लिए – मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए पिछला विज्ञापन 02/2022 में कट-ऑफ तिथि 01.01.2022 थी। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के पत्रांक 4035 दिनांक 17.07.2025 द्वारा उपलब्ध कराये गए स्पष्टीकरण सहपठित सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का पत्र संख्या 3/एम-90/2005 का0- 212, पटना-15, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में दिनांक 01.08.2023;

(ख) कक्षपाल पद हेतु –

(a) न्यूनतम उम्र के लिए – दिनांक 01.08.2025;
(b) अधिकतम उम्र के लिए – कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय में कक्षपाल पद पर नियुक्ति के लिए पिछला विज्ञापन 03/2015 में कट-ऑफ तिथि 01.01.2015 थी। सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र संख्या 12670/सा0प्र0 दिनांक 10.07.2025-सह-पठित कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय का पत्रांक कारा/कक्ष0 (स्था0)-02-76/2021 4686 दिनांक 27.06.2025, सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र संख्या 12642/सा0प्र0 दिनांक 10.07.2025-सह-पठित कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय का पत्रांक कारा/कक्ष0 (स्था0)-02-77/2021 4687 दिनांक 27.06.2025, सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र संख्या 12669/सा0प्र0 दिनांक 10.07.2025-सह-पठित कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय का पत्रांक कारा/कक्ष0 (स्था0)-02-78/2021 4688 दिनांक 27.06.2025 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का पत्र संख्या 3/एम-90/2005 का0- 212, पटना-15, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में दिनांक 01.08.2016;

(ग) चलंत दस्ता सिपाही पद हेतु –

(a) न्यूनतम उम्र के लिए – दिनांक 01.08.2025;
(b) अधिकतम उम्र के लिए – परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए पिछला विज्ञापन 04/2019 में कट-ऑफ तिथि 01.08.2019 थी। परिवहन विभाग के अधियाचना पत्रांक 436 दिनांक 16.01.2025 (चेकलिस्ट की कण्डिका 10), सहपठित सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का पत्र संख्या 3/एम-90/2005 का0- 212, पटना-15, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में दिनांक 01.08.2020;

ii) शैक्षणिक अर्हता के लिए –
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);
iii) वाहन चालन अनुज्ञप्ति –
  • चलंत दस्ता सिपाही पद हेतु हल्का मोटर वाहन (LMV) अथवा भारी मोटर वाहन (HMV) चालन अनुज्ञप्ति हेतु 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);
iv) जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के लिए –
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);
v) क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र के लिए –
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);
vi) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र के लिए –
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)। वितीय वर्ष 2024-2025 के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे;
vii) स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए-
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);
viii) Transgender के पहचान प्रमाण पत्र के लिए –
  • दिनाँक 05.11.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)।
Note: For More Information, Please Visit Official Website: csbc.bih.nic.in
Click on the official link given below to download Advertisement and Apply Online for the CSBC Bihar Police Prohibition Constable, Warder and Mobile Squad Constable Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 06.10.2025)
Also Read:
Scroll to Top