Home » BPSC 69th Prelims Admit Card 2023 Released

BPSC 69th Prelims Admit Card 2023 Released

Admit Card for BPSC Integrated 69th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC (Bihar Public Service Commission) 69th Prelims Admit Card 2023 has been released, the exam is scheduled to be held on 30th September 2023.

एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक- 30.09.2023 (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) को राज्य के जिला मुख्यालयों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।

  • उक्त परीक्षा के लिए दिनांक- 15.09.2023 से प्रवेश-पत्र (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।

BPSC 69th Prelims Admit Card 2023: प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

» अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ (25 kb JPG Format में) अपने Dashboard में Login के उपरांत पेज पूर्ण रूप से लोड हो जाने के बाद ही प्रिंट के बटन पर Click करेंगे, उसके बाद ही प्रवेश-पत्र डाउनलोड होगा।

  • डाउनलोड किये गये e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड (Centre Code) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा।
अन्य निर्देश:
  • सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे।
  • परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी Dashboard पर दिनांक- 26.09.2023 से उपलब्ध करायी जायेगी ।
  • उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई ) अंक Negative Marking होगी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक लिंक नीचे दिया गया है।

For more details please visit official website: www.bpsc.bih.nic.in

Also Read:

Scroll to Top