Bihar Staff Selection Commission (BSSC) released the notification for Welfare Organiser and LDC (Lower Division Clerk) Recruitment 2025 (Adv No. 02/25) in Sainik Kalyan Nideshalaya.
सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना, बिहार के अन्तर्गत कल्याण व्यवस्थापक एवं निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन (सिर्फ पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों के लिए)
विज्ञापन संख्या-02/25, गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के अंतर्गत सैनिक कल्याण निदेशालय के अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कल्याण व्यवस्थापक एवं निम्नवर्गीय लिपिक के निम्नांकित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऐसे भूतपर्व सैनिक (थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना), जो सैन्य सेवा से सेवा निवृत्त हों एवं कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत एवं पेंशन, नई दिल्ली का अधिसूचना दिनांक 04.10.2012 द्वारा भूतपूर्व सैनिक की परिभाषा में आते हैं, से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
BSSC Welfare Organiser and LDC Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 25.04.2025
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 21.05.2025
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 23.05.2025
BSSC Welfare Organiser and LDC Recruitment 2025: रिक्तियाँ
अधियाची विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिक्तियाँ की कोटिवार विवरणी निम्नवत् है:

BSSC Welfare Organiser and LDC Recruitment 2025: पदनाम, वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता
पदनाम: कल्याण व्यवस्थापक
कुल पद: 25
वेतनमान – लेवल-03
- शैक्षणिक योग्यताः प्रवेशिकोत्तीर्ण (इन्टरमीडिएट) 10+2 / समकक्ष ।
- वांछनीय योग्यता : भूतपूर्व हवलदार से सुबेदार मेजर नौसेना एवं वायु सेना के समकक्ष तक।
पदनाम: निम्नवर्गीय लिपिक
कुल पद: 31
वेतनमान – लेवल-02
- शैक्षणिक योग्यताः कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर पर टंकण के ज्ञान (हिन्दी एवं अंग्रेजी) के साथ इन्टरमीडिएट (+2) या समकक्ष ।
- वांछनीय योग्यता : भूतपूर्व हवलदार से सुबेदार मेजर नौसेना एवं वायु सेना के समकक्ष तक।
नोटः
- उपर्युक्त पद पर नियुक्ति हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिक ही पात्र होंगे।
- उपर्युक्त पद पर नियुक्ति हेतु Fit Medical Category थल सेना हेतु SHAPE-2, वायु सेना के लिए A4G2 एवं नौसेना के लिए S2A2 कैटेगरी वाले पूर्व सैनिक Civil Employment के लिए Fit माना जाएगा। Medical Category पूर्व सैनिक के Discharge Book (सेवा-पुस्तिका) में दर्ज स्थिति के अनुसार मान्य होगा।
उम्र सीमा :
अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक-01.08.2024 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थी की उम्र कल्याण व्यवस्थापक संवर्ग नियमावली-2024 एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लिपिकीय सवंर्ग (भर्ती एवं सेवा शत्त) नियमावली के आलोक में उपर्युक्त पद पर नियुक्ति हेतु अधिकतम उम्रसीमा 57 वर्ष होगी।
आयोग द्वारा Matriculation / भूतपूर्व सैनिक के Discharge Book (सेवा-पुस्तिका) / पेंशन पेमेन्ट ऑर्डर/Ex-Serviceman Identity Card में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
BSSC Welfare Organiser and LDC Recruitment 2025: परीक्षा शुल्क
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी – 540 रूपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
- सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति/जनजाति के समान) – 135 रूपये
- सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
- बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरूष/महिला) हेतु – 540 रूपये
» परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card/Debit Card/UPI/Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।
» ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक 25.04.2025 से 21.05.2025 तक जमा किया जा सकेगा।