Home » 70th BPSC Exam Pattern 2024

70th BPSC Exam Pattern 2024

Exam Pattern of 70th BPSC (Bihar Public Service Commission, Patna) Integrated Combined Competitive Examination 2024 has been released.

एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा चयन प्रक्रिया:
  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण

Exam Pattern of 70th BPSC Integrated Combined Competitive Examination 2024: एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा संरचना

I. प्रारम्भिक परीक्षा ( भाग – 1):
  • एकीकृत संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा ।
  • प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) का प्रावधान है। 
  • प्रारंभिक परीक्षा महज जाँच परीक्षा होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले उम्मीवारों की संख्या कुल संसूचित रिक्तियों की दस (10) गुणी होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा ।
प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

इस प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियां भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ-व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवम् सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न होंगे।

नोट:

  • इस प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य होगी
  • प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।
Exam Pattern of 70th BPSC Integrated Combined Competitive Examination 2024: एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य (लिखित) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा संरचना
II. मुख्य (लिखित परीक्षा (भाग-2):
1. परीक्षा / पद का नाम: 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

अनिवार्य विषय (विषय कोड):

(i) सामान्य हिन्दी (01) – 100 अंक
(इस विषय में 30 प्रतिशत लब्धांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, किन्तु मेघा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं की जायेगी।)
(ii) सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र (02) – 300 अंक
(iii) सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र (03) – 300 अंक
(iv) निबंध (38) – 300 अंक

वैकल्पिक विषय (विषय कोड):

निम्नलिखित ऐच्छिक विषय में से एक विषय का चयन करना होगा, जो 100 (100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ / MCQ आधारित) का होगा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा परन्तु मेधा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं की जायेगी।

कृषि विज्ञान (04), पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान (05),मानव विज्ञान (06), वनस्पति विज्ञान (07), रसायन विज्ञान (08), सिविल इंजीनियरिंग (09), वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि (10), अर्थशास्त्र (11), विद्युत इंजीनियरिंग (12), भूगोल (13), भू-विज्ञान (14), इतिहास (15), श्रम एवं समाज कल्याण (16), विधि (17), प्रबन्ध (18), गणित (19), यांत्रिक इंजीनियरिंग (20), दर्शन शास्त्र (21), भौतिकी (22), राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध (23), मनोविज्ञान (24), लोक प्रशासन (25), समाज शास्त्र (26), सांख्यिकी (27), प्राणी विज्ञान (28), हिन्दी भाषा और साहित्य (29), अंग्रेजी भाषा और साहित्य (30), उर्दू भाषा और साहित्य (31), बंगला भाषा और साहित्य (32), संस्कृत भाषा और साहित्य (33), फारसी भाषा और साहित्य (34), अरबी भाषा और साहित्य (35), पाली भाषा और साहित्य (36), मैथिली भाषा और साहित्य (37)

2. परीक्षा / पद का नाम: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

अनिवार्य विषय (विषय कोड):

(i) सामान्य हिन्दी (01) – 100 अंक
(इस विषय में 30 प्रतिशत लब्धांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, किन्तु मेघा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं की जायेगी।)
(ii) सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र (02) – 300 अंक
(iii) सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र (03) – 300 अंक

वैकल्पिक विषय (विषय कोड):

निम्नलिखित ऐच्छिक विषय में से एक विषय का चयन करना होगा, जो 300 अंक (विषयनिष्ठ आधारित) का होगा । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा एवं मेधा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना की जायेगी।

गृह विज्ञान (39), मनोविज्ञान (40), समाजशास्त्र (41), श्रम एवं समाज कल्याण (42)

नोट: 
  • एकीकृत मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के सभी पदों के लिए अंकित अनिवार्य विषय वहीं होगे, जो 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अनिवार्य विषय है ।
  • एकीकृत मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए दिए गये वैकल्पिक विषय अलग होगे, जिसमें से किसी एक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा ।
  • प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  • सभी भाषेत्तर विषयों के उत्तर हिन्दी (देवनागरी) या अंगेजी या उर्दू लिपि में से किसी एक ही भाषा में उत्तर दिया जा सकता है। अन्य भाषा में उत्तर देने की छूट उम्मीदवारों को नहीं होगी ।
  • प्रश्न पत्रों के उत्तर देने का विकल्प लेने वाले उम्मीदवार यदि चाहें तो केवल तकनीकी शब्द, वाक्यांश / उद्धृत अंश, यदि कोई है, का, चुनी गई भाषा के साथ, अंग्रेजी रूपान्तरण दे सकते हैं। इससे भिन्न स्थिति होने पर ऐसे उत्तर पुस्तिकाओं को मान्य करने / नहीं करने के संबंध में आयोग निर्णय लेगा ।
  • मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40% पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे ।
  • मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधियाचित रिकतियों के ढाई गुणा होगी।
Exam Pattern of 70th BPSC Integrated Combined Competitive Examination: एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए व्यक्तित्व परीक्षण की संरचना
III. व्यक्तित्व परीक्षण (भाग - 3)
  • मुख्य परीक्षा में सफलीभूत उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 120 अंकों का होगा
  • व्यक्तित्व परीक्षण हेतु आमंत्रित उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा वे अंतिम परीक्षाफल हेतु बनाये जाने वाले मेधा सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे।

स्वास्थ्य परीक्षण:

  • व्यक्तित्व परीक्षण के पश्चात सभी उम्मीदवारों की आयोग में गठित चिकित्सक बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जाँच अनिवार्य है।
Exam Pattern for 70th BPSC Combined Competitive Examination: मेधा सूची
70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा:
70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा:

70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के 900 अंक ( सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र 300 अंक, – सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र- 300 अंक, निबन्ध – 300 अंक) एवं साक्षात्कार के लिए 120 अंक कुल 1020 अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम – परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा ।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष:

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के लिए मुख्य परीक्षा के 900 अंक (सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र – 300 अंक, सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र- 300 अंक एवं एक ऐच्छिक विषय-300 अंक) एवं साक्षात्कार के लिए 120 अंक कुल – 1020 अंकों के आधार पर पदवार मेधा सूची तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा।

नोट: अंतिम मेधा सूची में समान प्राप्तांक होने की स्थिति में जिस उम्मीदवार को मुख्य (लिखित) परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त है उसे मेधा क्रम में उपर रखा जायेगा। मुख्य (लिखित) परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में वैकल्पिक विषय के प्राप्तांक के अनुसार मेधाक्रम निर्धारित किया जायेगा, वैकल्पिक विषय का प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवार की जन्मतिथि के आधार पर अधिक उम्र तथा जन्म तिथि समान होने पर उम्मीदवार के नाम को देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार मेधाक्रम में स्थान दिया जायेगा।

The official link to download the BPSC Combined Competitive (Preliminary & Mains) Exam Syllabus is given below.
Click Here to Download Syllabus (CCE – Pre & Mains)
Home Science Syllabus for CDPO Exam
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Also Read:
Scroll to Top