Home » BSSC Released Vacancies for 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam-2022

BSSC Released Vacancies for 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam-2022

BSSC 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam-2022 (Advt No. 01/22)

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) has released the vacancies for 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam-2022 (Advt No. 01/22).

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों/ कार्यालयों से स्नातक स्तरीय पदों की रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) से संबंधित अधियाचनायें आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है। अधियाचनानुसार तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि:

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: 14.04.2022

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 17.05.2022

ऑनलाइन आवेदन दिनांक- 14.04.2022 से 17.05.2022 की रात्रि 11:59 बजे (Server Time) तक आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर भरा जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति को बिहार कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:

ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं निम्नलिखित वर्णित पदों के सामने उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  1. सचिवालय सहायक (सामान्य प्रशासन विभाग) लेवल -7
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
  2. योजना सहायक (योजना एवं विकास विभाग) लेवल -7
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
  3. मलेरिया निरीक्षक (स्वास्थ्य विभाग) लेवल – 7
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: विज्ञान संकाय में स्नातक या समकक्ष
  4. डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड – C (वित्त विभाग) लेवल – 6
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA अथवा बी0सी0ए0/बी0एस0सी0 (आई0टी0) या उसके समकक्ष
    तकनीकी योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA अथवा बी0सी0ए0/बी0ए स0सी0 (आई0 टी0) या उसके समकक्ष
  5. अंकेक्षक (कार्यालय निबंधक, सहयोग समिति) लेवल- 5
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक (गणित के साथ) अथवा वाणिज्य स्नातक
  6. अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय) लेवल- 5
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: स्नातक (वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय से स्नातक)

कुल पदों की संख्या: 2187

उम्र सीमा:

अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक- 01.08.2021 के आधार पर की जाएगी। परन्तु वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक- 01.08.2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हो एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक – 212 दिनांक- 23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या- 294, दिनांक- 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्न्वत होगी:

न्यूनतम आयु सीमा – 21 (इक्कीस) वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा

(i) अनारक्षित वर्ग (पुरुष) – 37 वर्ष।
(ii) अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष।
(iii) पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) – 40 वर्ष।
(iv) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) – 42 वर्ष।

आरक्षण संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक से लिंक से विज्ञापन डाउनलोड करें।

परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा):

(क) सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रुपये।

(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रुपये।

(ग) सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु0 जाति/जनजाति के समान) – 135 रुपये।

(घ) सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रुपये।

(ङ) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष/महिला) हेतु – 540 रुपये।

परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जायेगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card/Debit Card/UPI/Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जायेगा।

ऑनलाइन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात परीक्षा शुल्क ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक- 14.04.2022 से 15.05.2022 तक जमा किया जा सकेगा।

परीक्षा की प्रकृति: वस्तुनिष्ठ।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली -2010 के आलोक में 40 (चालीस) हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 5 (पाँच) गुना संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:

(क) सामान्य अध्ययन
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित
(ग) मानसिक क्षमता जॉंच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/अंग्रेजी होगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली- 2010 में कंडिका -12 के आलोक में प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जायेगी। अभ्यार्थी अपने साथ तीन पुस्तक अर्थात प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जा सकते हैं: (i) सामान्य अध्ययन खंड (ii) गणित खंड तथा (iii) सामान्य विज्ञान खंड।

पुस्तकों में NCERT/BSEB/ICSE एवं अन्य बोर्ड के Text Book ही मान्य होंगे। किसी विषय से संबंधित गाइड, पुस्तक की फोटोकॉपी, हस्तलिखित कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकते हैं।

क्वालीफाइंग मार्क्स:

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा निर्गत संकल्प सं०- 2374, दिनांक- 16.07.2007 के आलोक में लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जो निम्नांकित है:

सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग – 36.50 प्रतिशत
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34 प्रतिशत
अनुसूचित जाति/जनजाति – 32 प्रतिशत
महिला (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत

For More Information Please Visit the Official Website: bssc.bihar.gov.in

Official Link to Download Advertisement and Apply Online for BSSC 3rd Graduate Level Combined Competitive Exam-2022 (Advt No. 01/22)

Also Read:

Scroll to Top