Home » Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 has been released for 1583 posts in the Panchayati Raj Department.

नियोजन नोटिस संख्या 826

बिहार राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों में वादों के निष्पादन एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु प्रत्येक ग्राम कचहरी के लिए एक सचिव का संविदा के आधार पर नियोजन का निर्णय लिया गया है।

संविदा अधारित नियोजन हेतु उपलब्ध पदनाम, पदों की संख्या एवं अन्य विवरणी निम्न् प्रकार है:
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025

» जिलावार रिक्तियों की सूचना नियोजन नोटिस पर देखा जा सकता है।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 16-01-2025: 12:01 AM
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 29-01-2025: 11:59 PM

Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025: संविदा पर नियोजन हेतु पात्रता

» आवेदक भारत का नागरिक हो।

शैक्षणिक योग्यताः

शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी।

उम्र सीमा:

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 1735 दिनांक 22.06.2006 के अनुसार अधिकतम् उम्र सीमा निम्नवत् लागू होगीः

  • अनारक्षित वर्ग (पुरूष)- 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग (महिला)- 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025: नियोजन की प्रक्रिया
  • आवेदक के द्वारा किसी एक प्रखंड के एक पंचायत में ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
  • ऑनलाईन आवेदन पंचायती राज विभाग के विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक PS.Bihar.gov.in पर करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा एवं जिलावार आरक्षण वेबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जा सकेंगे।
  • आवेदकों द्वारा भरी गयी सूचना ही अंतिम रूप से मान्य होगा तथा उसी के आधार पर Counseling में मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। बाद में अभ्यर्थियों का किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
  • अभ्यर्थियों द्वारा Online आवेदन में भरी गई सूचना के आधार पर उम्मीदवार की पात्रता/अपात्रता के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
  • वेबसाइट PS.Bihar.gov.in पर उपलब्ध शपथ-पत्र को नोटरी से बनाकर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025: मेधा सूची का निर्धारण
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयन हेतु न्यूनतम् शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता मेधा-अंकों के आधार पर एक पैनल तैयार किया जायेगा।
  • स्नातक डिग्रीधारक को 10 प्रतिशत अंको की तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 20 प्रतिशत अंको की अधिमानता देय होगी।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताई गई प्रति पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। प्रति पूर्ण वर्षों की गणना के बाद यदि अवशेष अवधि छः माह से अधिक है तो उसे एक वर्ष मानते हुए उस अवधि के लिए ढ़ाई प्रतिशत अंक देय होगा। परन्तु इस प्रकार प्राप्त भारांक (Weightage) 12.5 प्रतिशत से अनधिक होगा।
  • मेधा सूची में समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
ग्राम कचहरी स्तर पर निम्न रूप से गठित ग्राम कचहरी नियोजन समिति द्वारा ग्राम कचहरी सचिव का नियोजन किया जाएगा:

(क) ग्राम कचहरी सरपंच- अध्यक्ष
(ख) ग्राम कचहरी के उप-सरपंच- सदस्य
(ग) प्रखंड विकास पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित पदाधिकारी- सदस्य सचिव

(जहाँ सरपंच का पद रिक्त हो, वहां उप-सरपंच अध्यक्ष होंगे। ऐसे अध्यक्ष की दशा में ऐसे किसी पंच को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा जो सर्वाधिक शैक्षणिक योग्यता रखनेवाले हों।)

Note: For More Information, Please Visit Official Website: ps.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025:
Also Read:
Scroll to Top