Recruitment Of Lower Division Clerk (LDC) in Bihar Public Service Commission, Patna
विज्ञापन संख्या 04/2021 बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार, पटना में निम्न वर्गीय लिपिक के 24 (चौबीस) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 19.03.2021
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 16.04.2021
कुल रिक्त पदों की संख्या:
कुल – 24 (चौबीस)
वेतनमान:
लेवल- 2 (रु0 19900—63200/-)
शैक्षणिक योग्यता:
इंटरमीडिएट
तकनीकी योग्यता:
कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण।
नोट:- शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 16.04.2021 के पूर्व का निर्गत होने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
आयु सीमा:
दिनांक- 01.08.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का तथा द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का होगा।
प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों ही वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
Note: For More Information Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Official Links to Download Advertisement & Apply Online for the Post of Lower Division Clerk in BPSC, Patna (Advertisement No. 04/2021)
BLCS (Bihar Legislative Council Secretariat) Recruitment Examination 2023 has been released for the post of Reporter, Assistant, Assistant Legislator, Data…
BPSSC (Bihar Police Subordinate Services Commission) has released the notification for Bihar Police SI (Sub-Inspector) Prohibition Recruitment 2025 for 28…
Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 Important Dates: Dates for submission of online applications: 06-11-2020 to 15-12-2020 Last date…