Home » BPSC Special School Teacher Recruitment 2025

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025

BPSC (Bihar Public Service Commission) Special School Teacher Recruitment 2025 notification has been released for 7279 posts of Class 1 to 5 and Class 6 to 8 under Education Department, Government of Bihar. (Advt. No. 42/2025)

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 notification has been released for Special School Teacher with 5534 vacancies for class 1 to 5 and 1745 vacancies for class 6 to 8.

विज्ञापन सं.- 42/2025, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विशेष विद्यालय अध्यापक के कुल 7279 (सात हजार दो सौ उनासी) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है।

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Important Dates

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि निम्नवत् है:
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक – 02.07.2025
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक – 28.07.2025
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Vacancies
इन रिक्त पदों की विवरणी निम्नलिखित हैः
(क) वर्ग 1-5 के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल- 5534 पद
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Vacancies Clsass 1-5
Click Here for Details of Vacancies: Class 1 to 5
(ख) वर्ग 6-8 के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल-1745 पद
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Vacancies Clsass 6-8
Click Here for Details of Vacancies: Class 6 to 8
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: वेतनमान
(क) वर्ग 1-5 के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए

श्रेणी एवं सेवा के अधीन वर्ग: विशेष विद्यालय अध्यापक, मूल कोटि, वर्ग-1 से 5
वेतनमानः 25,000/-

(ख) वर्ग 6-8 के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए

श्रेणी एवं सेवा के अधीन वर्ग: विशेष विद्यालय अध्यापक, स्नातक कोटि, वर्ग-6 से 8
वेतनमानः 28,000/-

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Eligibility Criteria
विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए अर्हता विभागीय अधिसूचना संख्या-916, दिनांक19.05.2023 के अनुरूप अनुमान्य होगा:
  1. भारत का नागरिक हो।
  2. विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद् के अनुरूप अनुमान्य होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) द्वारा प्रदत्त वैध CRR (Central Rehabilitation Register) नम्बर एवं एतद संबंधी प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  3. बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 में उत्तीर्ण हो यथा-
    • वर्ग 1 से 5 के लिए BSSTET Paper-I
    • वर्ग 6 से 8 के लिए BSSTET Paper-II
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता / Essential Educational and Training Qualification
मूल कोटि संवर्ग (वर्ग 1-5) के विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए:

(क) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष)

तथा

भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी.ईएल०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध सी०आर०आर० नम्बर धारित हो ।

या

भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी.ईएल०एड० सर्टिफिकेट / डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में डी.ईएल०एड० के समकक्ष हो, के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध सी०आर०आर० नम्बर धारित हो।

(ख) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में छः माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।

स्नातक कोटि संवर्ग (वर्ग 6-8) के विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए:

(क) न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।

एवं

भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध सी०आर०आर० नम्बर धारित हो।

या

बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट /डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में बी०एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नम्बर धारित हो।

(ख) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण।

» भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा अन्तर दिव्यांगता में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार नियुक्ति के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्ष के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: उम्र सीमा/ Age Limit
न्यूनतम उम्र सीमा:

सभी वर्ग के विशेष विद्यालय अध्यापक हेतु दिनांक 01.08.2025 को –

    • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा:

अधिकतम आयु दिनांक 01.08.2023 को –

    • अनारक्षित (पुरुष) – 37 वर्ष,
    • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष एवं,
    • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष ।

» वार्धक्य सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित है।

» बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के इस प्रथम संव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दिनांक 01.08.2023 को आधार मानकर देय होगी।

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Exam Fee (शुल्क)
अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ग के लिए कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये
(ii) अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
(iii) सभी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए – 200/- (दो सौ) रूपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

नोट:
  • वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/-(दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क प्रति वर्ग का भुगतान करना होगा।
  • दस्तावेज सत्यापन की सुगमता हेतु पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाना अपेक्षित है। साथ ही आधार लिंक मोबाईल संख्या का अंकन किया जाना अपेक्षित है। आधार लिंक मोबाईल नम्बर नहीं होने की स्थिति में यथाशीघ्र मोबाईल नम्बर को आधार से लिंक करा लें। परीक्षाफल के प्रकाशन के उपरान्त दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के मोबाईल पर यदि OTP की समस्या उत्पन्न होती है एवं दस्तावेज सत्यापन में असफल होने पर उनकी पात्रता प्रभावित होगी।
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / One Time Registration (OTR):
  • BPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in पर One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है।
  • OTR करने के लिए अभ्यर्थी New user Registration Button पर Click करेंगे।
  • भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त OTR ही मान्य होगा।
  • एक से अधिक OTR पंजीकरण की अनुमति नहीं है। इससे आपका आवेदन अस्वीकृत / रद्द हो सकता है।
  • जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करते समय One Time Registration (OTR) कराया है, वे भी नए पोर्टल पर नये सिरे से OTR प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन के डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाईल नं./ ईमेल.आई.डी. एवं अभ्यर्थी द्वारा बनाये गये पासवर्ड से URL: https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर Login करेंगे।
नोटः
  • OTR के क्रम में भरे गये अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, आधार व जन्मतिथि में परिवर्तन और सुधार करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
  • आवेदक को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने की आवश्यकता होगी, जिसे Digilocker Account के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Special School Teacher Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 02.07.2025)
नोट:
  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के आधार पर।
लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के लिए परीक्षा संरचना एवं पाठ्‌यक्रम निम्नलिखित होंगे:
प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 1 से 5) के लिए:

यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-I एवं भाग-II

    • लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) में कुल प्रश्नों की संख्या 150 (भाग-I- 30, भाग-II- 120) होगी। लिखित परीक्षा लिए कुल अंक 150 होंगे और परीक्षा की अवधि 02:30 घंटे होगी।

भाग-1 एवं भाग-II पाठ्‌यक्रम:

    • भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी / उर्दू / बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान । इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा।  भाषा (अर्हता) भाग-I Qualifying होगा।
    • भाग-II सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
मध्य विद्यालय (वर्ग 6-8) के लिए:

यह पत्र तीन भाग में होंगे यथा – भाग-I, भाग-II एवं भाग-III

    • लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) में कुल प्रश्नों की संख्या 150 (भाग-I-30, भाग-II-40, भाग-III-80) होगी। लिखित परीक्षा लिए कुल अंक 150 होंगे और परीक्षा की अवधि 02:30 घंटे होगी।

भाग-I, भाग-II एवं भाग-III पाठ्‌यक्रम:

    • भाग-I- भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी / उर्दू/ बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान । इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा। भाषा (अर्हता) भाग-I Qualifying होगा।
    • भाग-II-सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
    • भाग-III- मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत तथा अंग्रेजी।

नोट:

वर्ग 6-8 के लिए सामाजिक विज्ञान के चयन करने वाले अभ्यर्थी को Section-I में इतिहास या भूगोल विषय में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। यदि Section-I में इतिहास विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में भूगोल /अर्थशास्त्र /राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे और यदि अभ्यर्थी द्वारा Section-I में भूगोल विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।

ऋणात्मक अंक (Negative Marking):

सभी विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए ली जानेवाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक (Negative Marking) नहीं होगा।

साक्षात्कार: इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bihar.gov.in

Also Read:
Scroll to Top