Home » BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024 (Advt. No.- 01/2024)

BLCS (Bihar Legislative Council Secretariat/Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya) Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024 has been released for a total 11 Posts.

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत प्रतिवेदक संवर्ग में प्रतिवेदक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या-01/2024 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है, जिसे परिषद् के वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in पर देखा जा सकता है।

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं-
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि: दिनांक 10.01.2024 को 9:30 बजे पूर्वा. से
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि: दिनांक 10.01.2024 को 9:30 बजे पूर्वा. से
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 30.01.2024 को 11.59 बजे अप. तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: दिनांक 30.01.2024 को 11.59 बजे अप. तक

अनुमान्य आरक्षणवार बैकलॉग सहित रिक्तियों का विवरण :-

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024: शैक्षणिक योग्यता

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को निम्नवत् शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता होनी चाहिए।

शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:
  • राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,
  • हिन्दी में आशुलेखन गति 150 शब्द प्रति मिनट
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 35 शब्द प्रति मिनट
  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे ए.आई.सी.टी.ई. या कम्प्यूटर पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक प्रत्यायन विभाग (डी.ओ.ई.ए.सी.सी./एन.आई.ई. एल.आई.टी.) की मान्यता प्राप्त हो, या डी.ओ.ई.ए.सी.सी./एन.आई.ई.एल. आई.टी. द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय या कम्प्यूटर दक्षता जांच ।

नोट – अपेक्षित आशुलिपि गति वाले प्रत्याशियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 140 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति पर इस शर्त के साथ नियुक्ति के लिए विचार किया जा सकेगा कि वे एक वर्ष के भीतर 150 शब्द प्रति मिनट की गति आशुलिपि जांच में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेंगे।

सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: (पदनाम: प्रतिवेदक)

Level-9 (53,100 1,67,800) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024: उम्र सीमा

(i) न्यूनतम आयु – दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम उम्र 21 (इक्कीस) वर्ष ।

(ii) अधिकतम आयु- अनारक्षित (पुरूष)-37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)-40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष।

  • आवेदक की अधिकतम उम्र दिनांक 01 जनवरी, 2024 को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होनी चाहिए।
  • परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024: परीक्षा शुल्क

(क) प्रतिवेदक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क –

  1. बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिअभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
  2. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
  3. बिहार राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
  4. बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 1200/- (बारह सौ) रूपये

(ख) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Credit/Debit Card/UPI के माध्यम से करेंगे। भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा। जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंकों द्वारा स्वतः बैंक चार्ज ले लिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Exam 2024: परीक्षा की पद्धति

प्रतिवेदक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु तीन चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (OMRउत्तर-पुस्तिका आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा),
  2. हिन्दी आशुलिपि जांच परीक्षा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा तथा एम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा एवं
  3. साक्षात्कार ।

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for BLCS Prativedak (Reporter) Recruitment Examination 2024:

Note: For More Information, Please Visit Official Website: biharvidhanparishad.gov.in

Also Read:

Scroll to Top