Bihar SHS (State Health Society) ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) Recruitment 2025 notification has been released for the 5006 posts. (Adv. No.- 08/2025)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (NUHM) के अधीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राज्य के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में जनमानस को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सफल संचालन हेतु ए०एन०एम० (ANM) के संविदागत रिक्त पदों एकमुश्त मानदेय ₹15,000/- रुपये प्रतिमाह पर नियोजन हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं :
Bihar SHS ANM Recruitment 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियां
उक्त पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन शुल्क भुगतान की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि / समय निम्नवत् निर्धारित है:-
- प्रारंभिक तिथि एवं समय – 14.08.2025 के 10:00 बजे पूर्वाह्न से
- अंतिम तिथि एवं समय – 28.08.2025 के 06:00 बजे अपराह्न तक
Bihar SHS ANM Recruitment 2025: Vacancies
इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् है:

Bihar SHS ANM Recruitment 2025: Eligibility Criteria/पात्रता मापदंड
» आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि के लिए Cut-off Date- 01.08.2025 होगी।
Essential Qualification/अनिवार्य योग्यता:
Diploma (2 years full time) in Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) training course from a recognized ANM training institute.
Registration of candidates from Bihar Nurses Registration Council shall also be necessary.
नोट:
वैसे आवेदक, जो अन्य राज्य से निबंधित हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, परन्तु उन्हें बिहार परिचारिका निबंधन परिषद् (BNRC), पटना से निबंधित होना अनिवार्य होगा। उक्त परिषद से निबंधन नहीं होने की स्थिति में उपलब्ध निबंधन प्रमाण पत्र (बिहार राज्य से बाहर) के साथ इस आशय का एक शपथ पत्र (₹100/- के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर) अपलोड करना अनिवार्य होगा कि वे प्रमाण-पत्र के सत्यापन /काँउंसेलिंग के समय बिहार परिचारिका निबंधन परिषद् (BNRC), पटना से निबंधित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर देंगे। उक्त निबंधन पत्र की अनुपलब्धता की स्थिति में उनकी अभ्यर्थिता रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है।
आयु सीमा:
आयु सीमा दिनांक 01.08.2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु आरक्षण कोटिवार निम्नानुसार से अधिक न हो:-
अधिकतम उम्र सीमा:
- अनारक्षित वर्ग /EWS (महिला) – 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (महिला) – 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (महिला) – 42 वर्ष
» सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या-982, दिनांक 22.01.2021 के आलोक में निःशक्तों (दिव्यांग) को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।
पारिश्रमिक/मुआवजा:
प्रति माह 15000/- रुपये का समेकित पारिश्रमिक दिया जाएगा।
Bihar SHS ANM Recruitment 2025: आवेदन शुल्क/ Fees
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाईन माध्यम से ही करेंगे। ऑनलाईन आवेदन करते समयआवेदन शुल्क का भुगतान इन्टरनेट बैंकिंग / क्रेडिटकार्ड / डेबिट कार्ड/Unified Payment Interface (UPI)के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान में अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों/ Payment Gateway द्वारा निर्धारित शुल्क भी देय होगा, जो ऑनलाईन भुगतान के क्रम में स्वतः भुगतेय होगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन भुगतान से संबंधित भुगतान रसीद का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
आवेदन शुल्क कोटिवार प्रत्येक पद हेतु निम्नवत निर्धारित है:
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – ₹500/-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)- ₹125/-
- आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) – ₹125/-
- राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। – ₹500/-
- दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% अथवा उससे अधिक) के लिए – ₹125/-
नोट:
- यह नियोजन पूर्णतः संविदा के आधार पर सम्प्रति 11 माह के लिए किया जाएगा। संतोषप्रद कार्य एवं सेवा के आधार पर संविदा अवधि को 60 वर्ष की आयु तक के लिए या NHM अन्तर्गत ROP में उक्त पद की स्वीकृति होने एवं राशि उपलब्ध रहने में से, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए विस्तारित किया जा सकेगा।
- संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे और सरकारी सेवक को अनुमान्य किसी भी सुविधा के वे हकदार नहीं होंगे। संविदा के आधार पर नियोजन के बाद सरकारी सेवा में नियमितीकरण का उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।
- रिक्ति के आधार पर सेवा हेतु जिला एवं कार्यक्रम / स्वास्थ्य संस्थान के आवंटन का अन्तिम निर्णय पूर्णतः राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार का होगा। इस संबंध में किसी प्रकार के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
How to Apply?
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अधिकृत Website-https://shs.bihar.gov.in/ के “HUMAN RESOURCE> >Advertisement page पर दिये गये लिंक पर क्लिक करके दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the Bihar SHS ANM Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 14.08.2025)
Bihar SHS ANM Recruitment 2025: चयन का आधार
चयन का आधार निम्नवत् निर्धारित किया जाता है-
अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार रिक्ति के अनुसार Computer Based Test (CBT) में प्राप्तांक एवं कार्यानुभव प्राप्तांक के आधार पर निर्मित्त मेधासूची के अनुसार निम्नवत् किया जायेगा।
कुल प्राप्तांक – 100 अंक
(1) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) के अंकों का अधिभार (Weightage) – 80 अंक
- प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कुल 60 अंकों का होगा, जिसमें बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के कुल 60 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू नहीं होगा।
- परीक्षा का पाठ्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अधिकृत वेबसाईट पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।
- परीक्षा की अवधि 2 (दो) घण्टे की होगी तथा अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में उक्त परीक्षा का आयोजन एक से अधिक पालियों में किया जा सकता है। एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम, समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
नोट : अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त CBT प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत को 0.8 के गुणक से गुणा करके अवधारित किया जायेगा।
उदाहरणस्वरूप, यदि किसी अभ्यर्थी को CBT प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हो, तो उसके प्रतियोगिता परीक्षा के अधिभार (Weightage) अंकों की गणना 50 x 0.8 के हिसाब से करते हुए 40 अंक दिये जायेंगे।
(2) कार्यानुभव प्राप्तांक- 20 अंक
कोरोना वायरस (COVID-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आकस्मिक एवं अस्थायी व्यवस्था के तहत पूर्णतः औपबंधिक रूप से रखे गये ए०एन०एम० के पद पर कार्यानुभव के लिए प्रतिवर्ष 5 अंक, अधिकतम 20 अंक (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यदिवसों की संख्या में 05 से गुणा करने के पश्चात् 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा)।