Home » Bihar Police SI Recruitment 2025

Bihar Police SI Recruitment 2025

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) has released the notification for Bihar Police SI (Sub-Inspector) Recruitment 2025 for 1799 posts in Home (Police) Department of Government of Bihar. (Advt. 05/2025)

बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के 1799 रिक्त पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन संo- 05/2025 जारी किया गया है।

Bihar Police SI Recruitment 2025: Important Date

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि – 26.09.2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि – 26.10.2025
Bihar Police SI Recruitment 2025: Vacancies
बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर अधिसूचित रिक्तियों की संख्या निम्न प्रकार है :
क्र०पदवेतनमानरिक्तियों की संख्या
1पुलिस अवर निरीक्षक, (Police Sub-Inspector)लेवल - 61799 (एक हजार सात सौ निन्यानवे)
रिक्ति:

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार का पत्रांक-23/नियुक्ति-01-97/2025, सा0प्र0 17382, दिनांक- 15.09.2025 द्वारा प्राप्त अधियाचना के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक पद की रिक्तियों का विवरण निम्नवत है :

Bihar Police SI Recruitment 2025
Bihar Police SI Recruitment 2025: Eligibility for Application/ आवेदन के लिए पात्रता
नागरिकता:
  • भारतीय नागरिक (Indian) होना अनिवार्य है। पुरुष, महिला एवं थर्ड जेन्डर आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:

दिनांक-01.08.2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Bihar Police SI Recruitment 2025: Age
उम्र सीमा की गणनाः

उम्र सीमा की गणना दिनांक-01.08.2025 के आधार पर की जायेगी, परन्तु वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक-01.08.2024 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों वे भी उम्र सीमा के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक- 01.08.2025 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगी :
  • अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।
नोट:

उपरोक्त बिंदु (1), (2) तथा (3) के अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र की गणना दिनांक-01.08.2025 तथा अधिकतम उम्र की गणना दिनांक-01.08.2024 को आधार मानकर की जाएगी।

  • “बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षो की अवधि पूरी कर ली हो।
  • असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।
  • अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म-तिथि के आधार पर की जायेगी।
Bihar Police SI Recruitment 2025: Physical Standards of Candidates
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्डः

ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा । परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।

(क) ऊँचाई –

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(3) सभी वर्गो की महिलाओं के लिए – न्यूनतम उँचाई 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-

बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।)

(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए-

बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।

(3) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

(ग) वजन – सभी वर्गो की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

(घ) किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे ।

नोट: ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत आवश्यक निर्देश आयोग के वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
कट ऑफ तिथि:

सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, अन्य अर्हता एवं अनुभव, बिहार सरकार के सरकारी सेवक होने का प्रमाण-पत्र एवं भूतपूर्व सैनिकों की आयु गणना के लिए कट-ऑफ तिथि 01 अगस्त, 2025 निर्धारित की जाती है।

Bihar Police SI Recruitment 2025: शुल्क/ Fee

सभी वर्ग/कोटि की पुरुष/महिला एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 100/-(एक सौ) रूपये है।

उपरोक्त राशि के अतिरिक्त बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगा, किन्तु नेट बैंकिंग (Net Banking) या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) एवं नेट बैंकिंग (Net Banking)/UPI के ट्रॉन्जेक्शन (Transaction) ही अनुमान्य होंगे इसके अतिरिक्त कोई अन्य Payment Mode मान्य नहीं होगा।

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSSC Bihar Police SI (Sub-Inspector) Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 26.09.2025)
Bihar Police SI Recruitment 2025: नियुक्ति की प्रक्रिया
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा:
  • प्रथम चरण- प्रारंभिक परीक्षा
  • द्वितीय चरण- मुख्य परीक्षा

» तृतीय चरण- शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpssc.bih.nic.in
Also Read:
Scroll to Top