Home » BLCS Recruitment Examination 2023

BLCS Recruitment Examination 2023

BLCS (Bihar Legislative Council Secretariat) Recruitment Examination 2023 has been released for the post of Reporter, Assistant, Assistant Legislator, Data Entry Operator, Lower Division Clerk, Security Guard, Driver and Office Attendant.

  • These vacancies for various posts have been released under the advertisement numbers 01/2023, 02/2023, 03/2023 and 04/2023. 
  • All advertisements can be seen on the website of Bihar Legislative Council Secretariat www.biharvidhanparishad.gov.in.

BLCS Recruitment Examination 2023: महत्वपूर्ण तिथियाँ

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि: दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि: दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 21.08.2023 को 11.59 बजे अप. तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: दिनांक 22.08.2023 को 11.59 बजे अप. तक

BLCS Recruitment Examination 2023: विज्ञापन संख्या - 01/2023

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत प्रतिवेदक संवर्ग में प्रतिवेदक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या – 01 / 2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है, जिसे परिषद् के वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in पर देखा जा सकता है।

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत प्रतिवेदक संवर्ग में प्रतिवेदक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारत के नागरिक सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश निम्नांकित हैं-
अनुमान्य आरक्षणवार औपबंधिक रिक्तियों का विवरण :
BLCS Recruitment Examination 2023 Prativedak
वेतनमान:
  • सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-9 (53,100 – 1,67,800) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:
  • राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,
  • हिन्दी में आशुलेखन गति 150 शब्द प्रति मिनट
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 35 शब्द प्रति मिनट
  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे ए.आई.सी.टी.ई. या कम्प्यूटर पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक प्रत्यायन विभाग (डी.ओ. ई. ए. सी. सी. / एन.आई.ई.एल.आई.टी.) की मान्यता प्राप्त हो, या डी.ओ.ई.ए.सी.सी. / एन.आई.ई.एल.आई.टी. द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय या कम्प्यूटर दक्षता जांच।
  • नोट – अपेक्षित आशुलिपि गति वाले प्रत्याशियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 140 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति पर इस शर्त के साथ नियुक्ति के लिए विचार किया जा सकेगा कि वे एक वर्ष के भीतर 150 शब्द प्रति मिनट की गति आशुलिपि जांच में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेंगे।
उम्र सीमा :

(i) न्यूनतम आयु – दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र 21 ( इक्कीस) वर्ष ।
(ii) अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष ।

  • आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए।
  • परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
परीक्षा शुल्क:

प्रतिवेदक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क:

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 600 / – (छः सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 600 /- (छ: सौ) रूपये
  • बिहार राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600 /- (छः सौ ) रूपये
  • बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 1200/- (बारह सौ) रूपये
Official Link to Download Advertisement No. 01/2023
Official Link to Apply Online (Prativedak)
Attempt Current Affairs Quiz:

BLCS Recruitment Examination 2023: विज्ञापन संख्या - 02/2023

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में सहायक, सहायक अवधायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या-02/2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है।

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में सहायक, सहायक अवधायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारत के नागरिक सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश निम्नांकित हैं –
अनुमान्य आरक्षणवार औपबंधिक रिक्तियों का विवरण :
BLCS Recruitment Examination 2023 Advt No 02-2023
वेतनमान:
  • सहायक: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-7 (44,900 – 1,42,400) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
  • सहायक अवधायक: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-4 (25,500 – 81,100) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-4 (25,500 – 81,100) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
  • निम्नवर्गीय लिपिक: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-2 (19,900 – 63,200) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:

सहायक:

  • राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 30 शब्द प्रति मिनट

वांछित योग्यता- 

  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE / – DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, या
  • कम्प्यूटर दक्षता जांच।

सहायक अवधायक:

• राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,

वांछित योग्यता- 

  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE / – DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय,
    या
  • कम्प्यूटर दक्षता जांच।

डाटा इंट्री ऑपरेटर:

  • राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या इंटरमीडिएट परिषद् की इंटरमीडिएट की योग्यता,
    • कम्प्यूटर पर 8000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति

वांछित योग्यता-

  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE /

    DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय,
    या
    • कम्प्यूटर दक्षता जांच।

निम्नवर्गीय लिपिक:

  • राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या
    इंटरमीडिएट परिषद् की इंटरमीडिएट की योग्यता,
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 30 शब्द प्रति मिनट

वांछित योग्यता-

  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE /
    DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो,
    या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय,
    या
  • कम्प्यूटर दक्षता जांच।
उम्र सीमा :

(i) न्यूनतम आयु-
(क) सहायक एवं सहायक अवधायक पदों के लिए दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र 21 ( इक्कीस ) – वर्ष ।
(ख) डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र 18 – (अट्ठारह) वर्ष ।

(ii) अधिकतम आयु – सभी पदों के लिए अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं – अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला ) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष ।

  • आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए ।
  • परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
परीक्षा शुल्क:

सहायक, सहायक अवधायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं निम्नवर्गीय लिपिक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क:

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 600 / – (छः सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 600 /- (छ: सौ) रूपये
  • बिहार राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600 /- (छः सौ ) रूपये
  • बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 1200/- (बारह सौ) रूपये
Official Link to Download Advertisement No. 02/2023
Official Link to Apply Online (Advertisement No. 02/2023)
Attempt Current Affairs Quiz:

BLCS Recruitment Examination 2023: विज्ञापन संख्या - 03/2023

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में सुरक्षा प्रहरी एवं चालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या – 03 / 2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है।
बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में सुरक्षा प्रहरी एवं चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारत के नागरिक सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश निम्नांकित हैं-
अनुमान्य आरक्षणवार औपबंधिक रिक्तियों का विवरण :
BLCS Recruitment Examination 2023 Advt No 03-2023
वेतनमान:
  • सुरक्षा प्रहरी: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-3 (21,700 – 69,100) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
  • चालक: सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-2 (19,900 – 63,200) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
शैक्षणिक / शारीरिक योग्यता:

सुरक्षा प्रहरी:

  • राज्य/केन्द्र सरकार के इण्टरमीडिएट परिषद् या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विषय में इण्टरमीडिएट |

शारीरिक मानदण्डः
(क) पुरूष – ऊंचाई 167.5 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, छाती 76.5 से.मी. से.मी., दृष्टि 6/12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से। 81
(ख) स्त्री – ऊंचाई 154.6 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, दृष्टि 6 / 12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से।

  • शारीरिक दोष व्याधि मुक्त होना चाहिए ।
  • एन.सी.सी. में ‘सी’ प्रमाण-पत्र या विशिष्ट खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो या जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के टूर्नामेण्ट में प्रतिनिधित्व किया हो, को प्राथमिकता दी जायेगी ।

वांछित योग्यता –

  • कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE / DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, या
  • कम्प्यूटर दक्षता जांच।

चालक:

  • मैट्रिक पास,
  • वैध ड्राइविंग लाईसेंस (एल.एम.वी. / एच.एम.वी.) धारक ।
उम्र सीमा :

(i) न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र – 18 (अट्ठारह) वर्ष |
(ii) अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग – (पुरूष एवं महिला ) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष ।

  • आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए।
  • परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
परीक्षा शुल्क:

सुरक्षा प्रहरी एवं चालक के प्रत्येक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क –

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 400 / – (चार सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग ) महिला अभ्यर्थियों के लिए 400 /- (चार सौ) रूपये
  • बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 800/- (आठ सौ) रूपये-
Official Link to Download Advertisement No. 03/2023
Official Link to Apply Online (Advertisement No. 03/2023)

BLCS Recruitment Examination 2023: विज्ञापन संख्या - 04/2023

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (फरास), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) एवं कार्यालय परिचारी (माली) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या – 04 / 2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है।

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (फरास), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) एवं कार्यालय परिचारी (माली) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारत के नागरिक सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश निम्नांकित हैं-
अनुमान्य आरक्षणवार औपबंधिक रिक्तियों का विवरण :
BLCS Recruitment Examination 2023 Advt No 04-2023
वेतनमान:

कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (फरास), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) एवं कार्यालय परिचारी (माली) के पदों के लिए:

सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर: Level-1 (18,000 – 56,900) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते

शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:

कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (फरास), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) के पदों के लिए

  • मैट्रिक पास या समकक्ष
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
  • साईकिल चलाने की क्षमता

कार्यालय परिचारी (माली):

  • मैट्रिक पास या समकक्ष
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
  • साईकिल चलाने की क्षमता
  • माली के कार्यों का कम-से-कम दो वर्षों का अनुभव
उम्र सीमा :

(i) न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष ।
(ii) अधिकतम आयु – अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष ।

  • आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए।
  • परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
परीक्षा शुल्क:

कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी ( फरास), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) एवं कार्यालय परिचारी (माली) के प्रत्येक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क –

  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 150 / – ( डेढ़ सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 / – ( डेढ़ सौ) रूपये
  • बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 300/- (तीन सौ) रूपये
Official Link to Download Advertisement No. 04/2023
Official Link to Apply Online (Advertisement No. 04/2023)
विज्ञापन संख्या – 01/2023, विज्ञापन संख्या– 02/2023, विज्ञापन संख्या– 03/2023, विज्ञापन संख्या– 04/2023 के लिए- औपबंधिक परीक्षा कार्यक्रम 2023

Also Read:

Scroll to Top