Home » BPSC released vacancy for the post of Assistant Audit officer (Bihar Audit Services) in Audit Directorate under Finance Dept., Bihar- Advertisement No. 05/2021
BPSC released vacancy for the post of Assistant Audit officer (Bihar Audit Services) in Audit Directorate under Finance Dept., Bihar- Advertisement No. 05/2021
विज्ञापन संख्या- 05/2021, अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार के अंतर्गत सहायक अंकेक्षण अधिकारी (बिहार अंकेक्षण सेवा) के 138 (एक सौ अड़तीस) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 17.04.2021
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 15.05.2021
कुल रिक्त पदों की संख्या:
कुल – 138 (एक सौ अड़तीस)
वेतनमान:
वेतन स्तर – 7
शैक्षणिक योग्यता:
वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री। इसके अतिरिक्त एम0 बी0 ए0 (वित्त), सी0 ए0, आई0 सी0 डब्ल्यू0 ए0 और सी0 एस0 डिग्रीधारी इस पद के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
नोट:- शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 15.05.2021 के पूर्व का निर्गत होने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
उम्र सीमा:
दिनांक- 01.08.2020 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी।
Note: For More Information Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Official Links to Download Advertisement & Apply Online for the post of Assistant Audit officer (Bihar Audit Services) in Audit Directorate under Finance Dept, Bihar- Advertisement No. 05/2021
Bihar Civil Court Vacancy 2022 notification has been released by the Office of the convenor, Centralized Selection and Appointment Committee-Cum-District…
Common Recruitment Process For Recruitment of Specialist Officers in Participating Organisations- (CRP SPL-X for Vacancies of 2021-22) The online examination…