Home » BPSC 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination Advertisement Released

BPSC 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination Advertisement Released

BPSC 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों के आलोक में भजे गए अधियाचनानुसार, बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन जारी किया है।

संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (online) आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत आवश्यक निर्देश आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: दिनांक 30.09.2021

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 05.11.2021

विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों के आधार पर,

कुल पदों की संख्या: 555

शैक्षिक योग्यता:

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को मानयताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक को शैक्षिणिक योग्यता के कॉलम में स्नातक या समतुल्य उत्तीर्णता संबंधी पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा।

उम्र सीमा:

दिनांक 01.08.2021 को न्यूनतम उम्र सेवावार, 20 वर्ष, 21 वर्ष, एवं 22 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष, तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष।

शुल्क:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए: 600/- (छः सौ) रूपये

(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए: 150/- (एक सौ पचास) रुपये

(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए: 150/- (एक सौ पचास) रुपये

(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 % या उससे अधिक) के लिए: 150/- (एक सौ पचास) रुपये

(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 600/- (छः सौ) रूपये

चयन प्रक्रिया:
  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in

Click on the official links given below to download Advertisement, Instructions for filling Online Application and Apply Online for the BPSC 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination:-

Also Read:

Scroll to Top