Home » BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024

Online application for 62 posts of BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024 has started.

BPSC (Bihar Public Service Commission) released the notification for the post of Secondary & Higher Secondary Teacher in Simultala Residential School, Jamui under Education Department, Government of Bihar. (Advt. No. 29/2024).

विज्ञापन सं.- 29/2024, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक शिक्षक के कुल 41 (एकतालीस) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल-21 (इक्कीस) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहा हैं।

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Important Dates

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि निम्नांकित हैं:
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: 25.04.2024
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 16.05.2024

» अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Secondary Teacher Vacancy Details

माध्यमिक शिक्षक के रिक्त 41 पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् हैः
Secondary Teacher Vacancy BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024
वेतनमानः लेवल-9

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Eligibility for Secondary Teacher

माध्यमिक शिक्षक के लिए अर्हताः
  1. केन्द्र अथवा बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाये गये शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
  2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक डिग्री। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जायेगी।
  3. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् अधिनियम लागू होने के पूर्व मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से बी.एड. अथवा अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी.एड. की डिग्री।
  4. स्नातक प्रतिष्ठा / समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थी को संबंधित विषय में नियुक्ति के लिए अधिभार दिया जायेगा। विद्यालय में स्थायी पद सृजन हेतु निर्गत संकल्प संख्या-1355 की कंडिका-2.2 एवं 2.3 में वर्णित विषय में स्नातक सहित आलिम व शास्त्री विषय को उसके समकक्ष योग्यता के अन्तर्गत माना जायेगा।
  5. मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय में 3 वर्षों का स्नातक शिक्षक के रूप में शैक्षणिक अनुभव ।

बिहार राज्य के साथ अन्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय को सम्मिलित किया जाता है। शैक्षणिक अनुभव के संबंध में अभ्यावेदक यदि सरकारी विद्यालय में कार्य किये हों, ऐसी स्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा निर्गत शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र को स्वीकार किया जायेगा। गैर सरकारी विद्यालय के कर्मी होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रिन्सिपल द्वारा निर्गत शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र को स्वीकार किया जायेगा, बशर्ते अभ्यर्थी के उक्त अवधि का बैंक के माध्यम से भुगतान का स्पष्ट साक्ष्य हो।

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Higher Secondary Teacher Vacancy Details

उच्च माध्यमिक शिक्षक के रिक्त 21 पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् हैः
Higher Secondary Teacher Vacancy BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024
वेतनमानः लेवल-11

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Eligibility for Higher Secondary Teacher

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अर्हताः
  1. केन्द्र अथवा बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाये गये शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
  2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विनिर्दिष्ट विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जायेगी।
  3. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् अधिनियम लागू होने के पूर्व मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी.एड. अथवा अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी.एड. की डिग्री।
  4. स्नातक प्रतिष्ठा/समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थी को संबंधित विषय में नियुक्ति के लिए अधिभार दिया जायेगा। विद्यालय में स्थायी पद सृजन हेतु निर्गत संकल्प संख्या-1355 की कंडिका-2.2 में वर्णित विषय में स्नातक सहित आलिम व शास्त्री विषय को समकक्ष योग्यता के अन्तर्गत माना जायेगा।
  5. मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय में 3 वर्षों का स्नातकोत्तर शिक्षक के रूप में शैक्षणिक अनुभव ।

बिहार राज्य के साथ अन्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय को सम्मिलित किया जाता है। शैक्षणिक अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी यदि सरकारी विद्यालय में कार्य किये हों, ऐसी स्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा निर्गत शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र को स्वीकार किया जायेगा। गैर सरकारी विद्यालय के कर्मी होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रिन्सिपल द्वारा निर्गत शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र को स्वीकार किया जायेगा, बशर्ते अभ्यर्थी के उक्त अवधि का बैंक के माध्यम से भुगतान का स्पष्ट साक्ष्य हो।

नोटः

न्यूनतम अर्हता, शिक्षक पात्रता परीक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता एवं शैक्षणिक अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि-16.05.2024 तक का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् कर दी जायेगी।

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Age Limit

उम्र सीमा :

न्यूनतम:

  • दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 25 वर्ष।

अधिकतम:

  • सामान्य कोटि- 40 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 43 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 45 वर्ष
  • अनारक्षित महिला- 43 वर्ष

नोटः अनुबंध नियोजन के फलस्वरूप किये गये कार्य अवधि के समतुल्य अवधि की छूट अधिकतम उम्र सीमा में दी जायेगी। किसी कार्यरत वर्ष के अंश को भी इसमें शामिल किया जायेगा।

BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Exam Fees

शुल्कः

अभ्यर्थियों को उक्त पद के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ रूपये तथा अलग-अलग आरक्षण कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना हैः

  1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
  2. केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  3. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  4. दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  5. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
नोटः
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
  • वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024: Basis of Selection
चयन प्रक्रिया:

प्रारम्भिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की जायेगी।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Simultala School Teacher Recruitment 2024:
Also Read:
Scroll to Top