Home » BPSC 69th Exam Notification Released

BPSC 69th Exam Notification Released

BPSC (Bihar Public Service Commission, Patna) 69th Exam (CCE & Other Exams) Notification has been released for 346 Posts.

एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) के आलोक में एकीकृत (69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु अधियाचना भेजी गई है।
एकीकृत (69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम कुल 346 पदों पर नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है, जिसे आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है।

BPSC 69th Exam: महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: दिनांक 15.07.2023

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 05.08.2023

BPSC 69th Exam: Vacancies

अधियाचनानुसार 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु प्राप्त पद / सेवा निम्नांकित सारणी-1 एवं सारणी-II में दर्शायी गयी है:

कुल पदों की संख्या: 346

BPSC 69th Exam CCE Vacancies
BPSC 69th Exam Other Vacancies

BPSC 69th Exam: शैक्षिक योग्यता:

परीक्षा का नामशैक्षिक योग्यता
69 संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षामान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारीकिसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एवं वैकल्पिक विषय (1) गृह विज्ञान (2) मनोविज्ञान (3) समाजशास्त्र (4) श्रम एवं समाज कल्याण, इनमें से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा।
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्षकिसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या उससे संबद्ध संस्थान से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य होगा।
पुलिस उपाधीक्षक (तक०)इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग (Electronics & Communication Engineering) (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics) & Tele-Communication Engineering) (iii) सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) (iv) इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electrical & Electronics Engineering) (v) इन्स्ट्रूमेन्टेशन इंजीनियरिंग एवं (Instrumentation & Communication Engineering) (vi) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स संचार की विशेषज्ञता (Electrical Engineering with speciality in Electronics Communication), विषयों में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से अभियत्रंण में स्नातक डिग्री या समकक्ष में पचास प्रतिशत (50%) अंकों के साथ उत्तीर्णता होगी। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए यह उत्तीर्णता पैंतालीस प्रतिशत (45%) होगी ।

नोट:

  • ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को शैक्षिक योग्यता के कॉलम में स्नातक या समतुल्य उत्तीर्णता संबंधी पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा।
  • विशेष शैक्षिक योग्यता एवं विशेष वैकल्पिक विषय वाले पद के लिए अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पद का चयन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उक्त पद के लिए उनकी दावेदारी मान्य नहीं होगी।

BPSC 69th Exam: उम्र सीमा

दिनांक 01.08.2023 को न्यूनतम उम्र सेवावार, 20 वर्ष, 21 वर्ष एवं 22 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( पुरूष एवं महिला ) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष।

सारणी – I के क्रम संख्या 01 एवं सारणी – II के क्रम संख्या – 03 की सेवाओं के लिए 20 वर्ष, सारणी-I के क्रम संख्या – 06, 08 09 10 एवं सारणी – II के क्रम संख्या – 01 की सेवाओं के लिए 21 वर्ष तथा सारणी – I के क्रम संख्या – 02 03 04 05 07 तथा सारणी-II के क्रम संख्या – 02 तक की सेवाओं के लिए 22 वर्ष होना अनिवार्य है ।

  • आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी ।

BPSC 69th Exam: शुल्क

अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा (यथा 69th CCE / CDPO / FAO / Dy. Sp (Tech.) के लिए Biometric fee के रूप में 200 / – (दो सौ) रूपये तथा अलग-अलग प्रत्येक परीक्षा (यथा 69th CCE / CDPO / FAO / Dy. Sp (Tech.) के लिए कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए – 600/- (छः सौ) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 150/- (एक सौ पचास) रूपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों ( 40% या उससे अधिक ) के लिए – 150/- (एक सौ पचास) रूपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 600 /- (छः सौ) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

नोट: वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200 /- ( दो सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा ।

चयन प्रक्रिया:
  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण
Exam Structure for 69th BPSC Combined Competitive Examination

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC 69th Combined (Preliminary) Competitive Examination:

Also Read:

Scroll to Top