Home » BPSC 71st Notification 2025

BPSC 71st Notification 2025

BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination 2025 / बिहार लोक सेवा आयोग एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025

BPSC (Bihar Public Service Commission) 71st Notification 2025 has been released for 1250 posts of various level.

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गो के लिए प्राप्त रिक्तियों के आलोक में एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु विभिन्न विभागों से 1250 पदों की रिक्ति प्राप्त हुई है।

एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सभी पदों पर नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन आयोग द्वारा किया गया है, जिसे आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है।

BPSC 71st Notification 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि निम्नवत् है:
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक – 02.06.2025
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक – 30.06.2025
BPSC 71st Notification 2025: Vacancies
अधियाचनानुसार 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु प्राप्त पद / सेवा निम्नांकित सारणी-1 एवं सारणी-II में दर्शायी गयी है:
सारणी-1:
क्रम संख्याविभाग / पद एवं अन्य संवर्ग का नामवेतनमानकुल पद
1अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्ता, बिहार प्रशासनिक सेवाLevel -9100
2अवर निबंधक /संयुक्त अवर निबंधक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभागLevel -903
3श्रम अधीक्षक, श्रम संसाधन विभागLevel -910
4ईख पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभागLevel -917
5राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा), राजस्व एवं भूमि सुधार विभागLevel -745
6प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभागLevel -722
7सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहकारिता विभागLevel -7502
8प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी, अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभागLevel -713
9प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभागLevel -6459
कुल पद1171
सारणी-II:
क्रम संख्याविभाग/ पद / संवर्ग का नामवेतनमानकुल पद
1वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार वित्तीय प्रशासन सेवा) वित्त विभागLevel -979
BPSC 71st Notification 2025: Eligibility Criteria
शैक्षिक योग्यता /Educational Qualification:
BPSC 71st Notification 2025
नोट:
  1. ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को शैक्षिक योग्यता के कॉलम में स्नातक या समतुल्य उत्तीर्णता संबंधी पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा।
  2. विशेष शैक्षिक योग्यता एवं विशेष वैकल्पिक विषय वाले पद के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पद का चयन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उक्त पद के लिए उनकी दावेदारी मान्य नहीं होगी।
उम्र सीमा / Age Limit:
न्यूनतम उम्र:

» दिनांक 01.08.2025 को न्यूनतम उम्र सेवावार, 21 वर्ष एवं 22 वर्ष

एवं

अधिकतम उम्र:
  • अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष
  • अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष

» सारणी – 1 के क्रम संख्या 05, 06, 07 एवं 08 तक की सेवाओं के लिए 21 वर्ष तथा क्रम संख्या-01, 02, 03, 04 एवं 09 तक की सेवाओं एवं सारणी – II के क्रम संख्या 01 के लिए 22 वर्ष होना अनिवार्य है।

नोट : सारणी – 01 में वर्णित क्रम संख्या 06 पर अंकित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए अधिकतम उम्र सीमा की गणना 01.08.2015 से की जायेगी।

» आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

शारीरिक क्षमता:

उम्मीदवार स्वस्थ, सुगठित शरीर वाला और सक्रिय हो तथा उसे किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए, जिससे कर्तव्यों का भली भाँती पालन करने में बाधा हो। चिकित्सक बोर्ड द्वारा जाँच के बाद यदि उम्मीदवार इन अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं कर पाता है तो वह नियुक्ति के लिए नहीं चुना जायेगा।

बिहार पुलिस सेवा /जिला समादेष्टा /काराधीक्षक पद के उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा संबंधी नियमावली (परिशिष्ट ‘क’) में प्रकाशित है। वर्तमान विज्ञापन में अभी तक उक्त पद समाहित नहीं है। पैतृक विभाग से अधियाचना प्राप्त होने के उपरांत उक्त नियमावली लागू होगी।

BPSC 71st Notification 2025: Exam Fee
शुल्क:

अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा (यथा 71st CCE / FAO) के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये तथा अलग-अलग प्रत्येक परीक्षा (यथा 71st CCE / FAO) के लिए कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:

  1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 600/- (छः सौ) रूपये
  2. केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए- 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  3. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  4. दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए – 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  5. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 600/- (छः सौ) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

नोट: वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

BPSC 71st Notification 2025: Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / One Time Registration (OTR):
  • BPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in पर One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है।
  • OTR करने के लिए अभ्यर्थी New user Registration Button पर Click करेंगे।
  • भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त OTR ही मान्य होगा।
  • एक से अधिक OTR पंजीकरण की अनुमति नहीं है। इससे आपका आवेदन अस्वीकृत / रद्द हो सकता है।
  • जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करते समय One Time Registration (OTR) कराया है, वे भी नए पोर्टल पर नये सिरे से OTR प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन के डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाईल नं./ ईमेल.आई.डी. एवं अभ्यर्थी द्वारा बनाये गये पासवर्ड से URL: https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर Login करेंगे।
नोटः
  • OTR के क्रम में भरे गये अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, आधार व जन्मतिथि में परिवर्तन और सुधार करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
  • आवेदक को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने की आवश्यकता होगी, जिसे Digilocker Account के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Integrated 71st Combined (Preliminary) Competitive Examination 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 02.06.2025)

नोट:

  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थीयों को सभी संबंधित प्रमाण-पत्र / कागजात को PDF Format में निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है।

Note: यदि आवेदक को OTR एवं Application Form भरने में कोई शिकायत है, तो Grievance Tab में उसका विवरण दे सकते हैं।

BPSC 71st Notification 2025: Selection Process
चयन प्रक्रिया:
  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण
Exam Pattern of 71st BPSC (Bihar Public Service Commission, Patna) Integrated Combined Competitive Examination 2025: Click to View
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bihar.gov.in
Also Read:
Scroll to Top