BPSC (Bihar Public Service Commission) Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 has been released for 17 posts under Environment, Forest and Climate Change Department, Government of Bihar. (Advt. No.- 88/2025)
विज्ञापन सं.-88/2025, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के अन्तर्गत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् में मूल कोटि स्तर के सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के कुल-17 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है।
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: Important Dates
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि निम्नवत् है:
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक – 27.08.2025
- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक – 19.09.2025
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: Vacancies
इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत हैः

वेतनमान:
लेवल 6
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: Eligibility Criteria/पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता/ Educational Qualification:
उम्मीदवार के पास रसायन शास्त्र / जीव विज्ञान /पर्यावरण विज्ञान / भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है।
पहले से सेवारत योग्य उम्मीदवार अपने वर्तमान नियोक्ता से अग्रसारित कराकर आवेदन समर्पित करेंगे।
उम्र सीमा/ Age Limit:
न्यूनतम उम्र सीमा:
दिनांक 01.08.2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं
अधिकतम उम्र सीमा:
- अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष,
- पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष एवं
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) – 42 वर्ष।
परन्तु बिहार राज्य के अन्तर्गत विभिन्न विभागों / संस्थानों / पर्षद में संविदा पर समान पद पर किये गये कार्य अवधि के समतुल्य अवधि की छूट अधिकतम उम्र सीमा में दी जायेगी। किसी कार्य वर्ष के अंश को भी इसमें शामिल किया जायेगा। जो दिनांक 01.08.2025 को अधिकतम 60 वर्ष से अधिक न हो ।
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: Exam Fee (शुल्क)
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-15568, दिनांक 21.08.2025 के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थी को मात्र 100/- (एक सौ रूपये) परीक्षा शुल्क जमा किया जाना है।
अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
नोट:- वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / One Time Registration (OTR):
- BPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in पर One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है।
- OTR करने के लिए अभ्यर्थी New user Registration Button पर Click करेंगे।
- भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त OTR ही मान्य होगा।
- एक से अधिक OTR पंजीकरण की अनुमति नहीं है। इससे आपका आवेदन अस्वीकृत / रद्द हो सकता है।
- जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करते समय One Time Registration (OTR) कराया है, वे भी नए पोर्टल पर नये सिरे से OTR प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाईल नं./ ईमेल.आई.डी. एवं अभ्यर्थी द्वारा बनाये गये पासवर्ड से URL: https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर Login करेंगे।
नोटः
- OTR के क्रम में भरे गये अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, आधार व जन्मतिथि में परिवर्तन और सुधार करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- आवेदक को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने की आवश्यकता होगी, जिसे Digilocker Account के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 27.08.2025)
नोट:
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
» लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) एवं साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) के आधार पर ।
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का कुल पूर्णांक 400 अंकों की निम्नरूपेण दो पत्रों की होगी:
- प्रश्न पत्र-I- सामान्य अध्ययन (प्रश्नों की संख्या- 100, कुल अंक- 100 (भाग-I – 50 अंक, भाग-II -50 अंक))
- प्रश्न पत्र-II- वैकल्पिक विषय (प्रश्नों की संख्या- 100, कुल अंक- 300)
अभ्यर्थी नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक वैकल्पिक विषय का चयन कर सकते हैं।
- भौतिकी – अनुलग्नक-1
- रसायन शास्त्र – अनुलग्नक-II
- पर्यावरण विज्ञान – अनुलग्नक-III
- जीव विज्ञान (Life Science)- अनुलग्नक-IV
» परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी।
» उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गये गलत उतर के लिए उस प्रश्न के लिए दिये जाने वाले अंकों का एक तिहाई (0.33) दंड के रूप में काटा जाएगा।
» संविदा के आधार पर पूर्व में अभ्यर्थी द्वारा की गयी संतोषजनक सेवा के लिए 5 अंक प्रतिवर्ष के दर से अधिकतम 25 अंक की अधिमानता (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के पश्चात् प्राप्त संख्या को 365 से भाग देने पर प्राप्त अनुपातिक अंक को जोड़ा जायेगा) दी जायेगी। इस हेतु कार्य अनुभव की गणना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19.09.2025 तक की जायेगी।
» लिखित परीक्षा में प्राप्तांक एवं संविदा के आधार पर किये गये कार्य के लिए प्राप्त अधिमानता तथा साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग अंतिम चयन हेतु मेधा सूची तैयार करेगा। कुल प्राप्तांक समान होने पर लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के अनुसार मेधाक्रम निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा में भी प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उम्र तथा उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जायेगी।
विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।