Home » CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023

Notification has been released for 21,391 posts under CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023. (Advt. No. 01/2023)

The Central Selection Board of Constable (CSBC) has released the vacancy for the selection of Constables in Bihar Police, Bihar Special Armed Police and other units. (Advt. No. 01/2023)

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023

बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग ( सामान्य / सशस्त्र ) में विभिन्न जिलों / बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाईयों में ‘सिपाही’ पद (वेतनमान लेवल – 3 [₹21,700 69,100] ) की रिक्तियों की संख्या 21,391 – (इक्कीस हजार तीन सौ इक्यानवे ) है ।
इन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 जारी किया गया है। 

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया दिनांक 20/06/2023 से प्रारंभ होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 20/07/2023 निर्धारित है।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: रिक्ति

बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य इकाईयों में ‘सिपाही’ के रिक्त पदों की संख्या 21,391 (ईक्कीस हजार तीन सौ ईक्यानवे) है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है:

क्र०सं०कोटिसामान्य सिपाही
01सामान्य वर्ग (अनारक्षित)8556
02आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग2140
03अनुसूचित जाति3400
04अनुसूचित जनजाति228
05अत्यंत पिछड़ा वर्ग3842
06पिछड़ा वर्ग
(56 ट्रांसजेन्डर सहित )
2570
07पिछड़े वर्गों की महिला655

परीक्षा शुल्क:

बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि / वर्ग के महिला / पुरुष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 675/- (छः सौ पचहत्तर) रूपये तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 180 / – (एक सौ अस्सी) रूपये है।

उपरोक्त राशि के अतिरिक्त केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगी, किन्तु नेट बैंकिंग (Net Banking) या क्रेडिट / डेबिट कार्ड (Credit/ Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित सभी क्रेडिट / डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card ) एवं नेट बैंकिंग (Net Banking) के ट्रॉन्जेक्शन ( Transaction) अनुमान्य होंगे ।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: पात्रता

» भारतीय नागरिक (Indian ) होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2022 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित ) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

उम्र:

अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 01.08.2022 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगी :

  • सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 ( पच्चीस ) वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 ( सत्ताईस ) वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 ( अट्ठाईस ) वर्ष ।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं, तथा Transgender अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष और अधिक उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
  • सभी कोटि / आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पाँच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।
कट ऑफ तिथि :
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी एवं गृहरक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण की तिथि के लिए कट-ऑफ तिथि 01.08.2022 निर्धारित की जाती है ।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा। परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे ।

(क) ऊँचाई –

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा ) ।

(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम )
फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(4) महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।

(ग) वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है।

(घ) किन्नर / कोची / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर (वर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

नियुक्ति की प्रक्रिया:

(क) प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
(ख) द्वितीय चरण ‘शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा’

  • लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे ।
  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे ।
  • लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी ।
  • द्वितीय चरण ‘शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा ‘ कुल 100 अंकों की होगी।
मेधा सूची:

बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य ईकाईयों में सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए मेधा सूची ‘संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यथा- दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी ।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: csbc.bih.nic.in

Click on the official link given below to download Advertisement and Apply Online for the CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023:

Also Read:

Scroll to Top