BPSC (Bihar Public Service Commission) Associate Professor Recruitment 2025 notification has been released for 539 posts in Government Engineering Colleges under Science, Technology and Technical Education Department, Government of Bihar. (Advt. Nos. 81-86/2025)
BPSC Associate Professor Recruitment 2025 has been released for Six Subjects:
- Civil Engineering
- Mechanical Engineering
- Electrical Engineering
- Computer Science & Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Electrical & Electronics Engineering

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में सह-प्राध्यापक के कुल- 539 (पाँच सौ उनतालीस) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है।
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: Important Dates
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि निम्नवत् है:
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक – 18.08.2025
- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक – 12.09.2025
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: Eligibility Criteria / पात्रता मापदंड
विज्ञापन के अनुसार पदों की विवरणी निम्नवत है:
» विज्ञापन संख्या – 81/2025
विभाग का नाम- असैनिक अभियंत्रण
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
असैनिक अभियंत्रण में पीएच.डी. डिग्री तथा असैनिक अभियंत्रण में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष।
Ph.D degree in Civil Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Civil Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 49 | 20 | 02 | 22 | 14 | 12 | 03 | 122 |
» विज्ञापन संख्या – 82/2025
विभाग का नाम- यांत्रिक अभियंत्रण
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
यांत्रिकी अभियंत्रण में पीएच.डी. डिग्री तथा यांत्रिकी अभियंत्रण में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष ।
Ph.D degree in Mechanical Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Mechanical Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 34 | 17 | 01 | 20 | 14 | 08 | 03 | 97 |
» विज्ञापन संख्या – 83/2025
विभाग का नाम- विद्युत अभियंत्रण
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
विद्युत अभियंत्रण में पीएच.डी. डिग्री तथा विद्युत अभियंत्रण में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष ।
Ph.D degree in Electrical Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Electrical Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 34 | 16 | 01 | 17 | 12 | 09 | 03 | 92 |
» विज्ञापन संख्या – 84/2025
विभाग का नाम- कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी.
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. में पीएच.डी. डिग्री तथा कम्प्यूटर साईस एण्ड इंजी. में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष ।
Ph.D degree in Computer Science and Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Computer Science and Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 69 | 28 | 02 | 31 | 21 | 17 | 05 | 173 |
» विज्ञापन संख्या – 85/2025
विभाग का नाम- इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी.
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी. में पीएच.डी. डिग्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी. में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष।
Ph.D degree in Electronics and Communication Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Electronics and Communication Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 14 | 08 | 01 | 09 | 06 | 04 | 01 | 43 |
» विज्ञापन संख्या – 86/2025
विभाग का नाम- इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी.
शैक्षणिक योग्यता:
अर्हता:
इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. में पीएच.डी. डिग्री तथा इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. में स्नातक अथवा निष्णात स्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष ।
Ph.D degree in Electrical and Electronics Engg. and First Class or equivalent at either Bachelor’s or Master’s level in Electrical and Electronics Engg.
कुल पद:
कोटि (Category) | अनारक्षित | अनु० जाति | अनु० जनजाति | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | पिछड़े वर्गों की महिलाएँ | कुल पदों की संख्या |
कुल पदों की कोटिवार संख्या | 03 | 03 | 00 | 03 | 02 | 01 | 00 | 12 |
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: अनुभव/Experience (सभी विज्ञापन के लिए)
(i) एससीआई जर्नलों /यूजीसी / अभातशिप अनुमोदित जर्नलों की सूची में न्युनतम कुल 6 शोध प्रकाशन ।
At least total 6 research Publications in SCI journals/ UGC/AICTE approved list of journals.
(and) और
(ii) शिक्षण / शोध / उद्योग मे न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव जिसमें से न्यूनतम 2 वर्ष का पोस्ट पीएच. डी. अनुभव होगा।
Minimum of 8 years of experience in teaching/research/ industry out of which at least 2 years shall be post Ph.D experience.
नोट:
- शिक्षण / शोध / उद्योग में सहायक प्राध्यापक के वेतन स्तर (लेवल -10) के पद का अनुभव मान्य होगा।
- इंजीनियरिंग /प्रौद्योगिकी विषय के लिए Distance Mode/Open University से प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा मान्य नहीं होगी।
- विभागीय पत्रांक-2130, दिनांक 04.09.2020 के आलोक में B.E./B.Tech में प्रथम श्रेणी से Degree प्राप्त करने के पश्चात् Relevant/Appropriate Branch में सीधे प्राप्त की गई Ph.D की डिग्री की मान्यता दी गई है क्योंकि AICTE द्वारा B.E./B.Tech. के बाद के Relevant/Appropriate Branch में UGC के Guidelines के अनुसार सीधे P.h.D डिग्री प्राप्त होने के पश्चात् अभियंत्रण महाविद्यालय के विभिन्न पदों के लिए योग्य माने गये है (Degree के लिए AICTE Notification 1 March 2019 की कंडिका 7.2.1 के अनुसार) | M.Tech. डिग्री की अनुपलब्धता की स्थिति में उन्हें M.Tech. में शून्य अंक प्रदत्त की जाएगी।
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: वेतनमान (सभी विज्ञापन के लिए)
वेतन स्तर-13ए1 (प्रवेश वेतन रू0 1,31,400.00/-)
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: उम्र सीमा/ Age Limit (सभी विज्ञापन के लिए)
दिनांक 01.08.2025 को इच्छुक उम्मीदवारों / आवेदकों की उम्र न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है।
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: Exam Fee (शुल्क)
अभ्यर्थियों को कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:
(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 100/- (एक सौ) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए – 25/- (पच्चीस) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 25/- (पच्चीस) रूपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 25/- (पच्चीस) रूपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 100/- (एक सौ) रूपये
अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
नोट:
वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / One Time Registration (OTR):
- BPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in पर One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है।
- OTR करने के लिए अभ्यर्थी New user Registration Button पर Click करेंगे।
- भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त OTR ही मान्य होगा।
- एक से अधिक OTR पंजीकरण की अनुमति नहीं है। इससे आपका आवेदन अस्वीकृत / रद्द हो सकता है।
- जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करते समय One Time Registration (OTR) कराया है, वे भी नए पोर्टल पर नये सिरे से OTR प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन के डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाईल नं./ ईमेल.आई.डी. एवं अभ्यर्थी द्वारा बनाये गये पासवर्ड से URL: https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर Login करेंगे।
नोटः
- OTR के क्रम में भरे गये अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, आधार व जन्मतिथि में परिवर्तन और सुधार करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- आवेदक को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने की आवश्यकता होगी, जिसे Digilocker Account के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Associate Professor Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 18.08.2025)
नोट:
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।
BPSC Associate Professor Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
चयन का आधार:
चयन के लिए वेटेज स्कीम निम्नवत होगा:
» कुल वेटेज – 100 (Total Weightage-100)
- अकादमिक पृष्ठभूमि (वेटेज-20)
Academic Background (Weightage-20) - अकादमिक निष्पादन, अनुसंधान निष्पादन, कार्यक्षेत्र ज्ञान तथा शिक्षण कौशल का मूल्यांकन (वेटेज- 60) (अभियंत्रण, मानविकी एवं विज्ञान)
Evaluation of Academic Performance, Research Performance, Domain Knowledge and Teaching skill. (weightage-60) (Engineering, Humanities and science) - साक्षात्कार निष्पादन (वेटेज-20)
Viva-voce (weightage-20)
» वेटेज स्कीम की जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।