Home » BPSC Released Vacancies for the post of Assistant Town Planning Supervisor (Advt. No. 03/2022)

BPSC Released Vacancies for the post of Assistant Town Planning Supervisor (Advt. No. 03/2022)

BPSC Assistant Town Planning Supervisor 2022

BPSC (Bihar Public Service Commission) has released the vacancies for the post of Assistant Town Planning Supervisor under Urban Development and Housing Development Dept., Govt of Bihar. (Advt. No. 03/2022)

विज्ञापन संख्या- 03/2022, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के अंतर्गत सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक के कुल 107 (एक सौ सात) पदों पर नियुक्ति हेतु से सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 15.03.2022

ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि: दिनांक- 06.04.2022

आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/ निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 20.04.2022 के अपराहन 05:00 बजे तक

कुल रिक्तियों की संख्या: 107
वेतनमान: वेतन स्तर- 7 (पुनरीक्षित)
शैक्षणिक योग्यता :

किसी परिनियत विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ प्लानिंग /पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन रिमोट सेन्सिंग एंड जी. आई. एस. (स्पेशलाइजेशन इन अर्बन एंड रिजनल स्टडीज)/ मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग /मास्टर इन रिजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग /मास्टर इन कंट्री प्लानिंग या समकक्ष योग्यता । (समकक्ष योग्यता के सन्दर्भ में विस्तृत विवरणी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है)

Bachelor of Planning/Post Graduate Diploma Course in Remote Sensing and GIS (Specialization in Urban and Regional Studies)/Master in Planning/ Master in Town Planning/ Master in Regional Planning/ Master in Urban Planning/ Master in City Planning/ Master in Country Planning or equivalent qualification from a recognized University.

नोट: शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 06.04.2022 के रिमोट सेन्सिंग एंड जी.आई.एस. (स्पेशलाइजेशन इन अर्बन एंड रीजनल स्टडीज) के लिए अलग-अलग होंगे।

शुल्क:

(i) सामान्य अभ्यार्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रुपये

(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये

(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये

(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये

(v) अन्य सभी उम्मीदवार के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रुपये

अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

उम्र सीमा:

दिनांक 01.08.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष।

महत्वपूर्ण निर्देश:

अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुनः लॉगइन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध ” Download Filled Application Section” से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिंट आउट करेंगे

विज्ञापन से संबंधित आवेदन की हार्डकॉपी के साथ वर्णित सभी प्रमाण-पत्र /कागजात की प्रति केवल निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजे कि वह दिनांक- 20.04.2022 के अपराहन 5:00 बजे तक संयुक्त सचिव- सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना- 800001 को अवश्य प्राप्त हो जाए।

Official Link to Download Advertisement and Instructions for Applying Online for the Post of Assistant Town Planning Supervisor (Advt. No. 03/2022)
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Download Instructions for Applying Online
Click Here to Apply Online (from 15.03.2022)
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
चयन प्रक्रिया:

(i) विज्ञापित पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

(ii) लिखित परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें 01 पत्र अनिवार्य एवं 01 पत्र वैकल्पिक होंगे।

प्रथम पत्र- सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ (Objective) होंगे। 01 विकल्प पत्र भी वस्तुनिष्ठ (Objective) होंगे, जो प्लानिंग अथवा रिमोट सेन्सिंग एंड जी.आई.एस. (स्पेशलाइजेशन इन अर्बन एंड रीजनल स्टडीज) के लिए अलग-अलग होंगे।

अनिवार्य पत्र- 1

विषय- सामान्य अध्ययन
अवधि- 2 घंटा
प्रश्नों की कुल संख्या- 125
कुल अंक- 100

अनिवार्य पत्र- 2

विषय- प्लानिंग अथवा रिमोट सेन्सिंग एंड जी.आई.एस. (स्पेशलाइजेशन इन अर्बन एंड रीजनल स्टडीज)
अवधि- 2 घंटा
प्रश्नों की कुल संख्या- 125
कुल अंक- 100

Official Link to Download syllabus for the post of Assistant Town Planning Supervisor under Urban Development and Housing Development Dept., Govt of Bihar. (Advt. No. 03/2022)
Click Here to Download Syllabus

Read Also: