Home » BPSC Releases Admit Card For 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC Releases Admit Card For 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC Admit Card for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC has released the admit card for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination, the exam is to be held on 12 February 2023.

68 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार दिनांक 12.02.2023 को एकल बैठक में (12:00 मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक) बिहार राज्य के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है।

  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • प्रारम्भिक परीक्षा दो घण्टों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन का एक पत्र 150 (एक सौ पचास) अंकों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में होंगे।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4 OR 0.25) अंक घटाया जाएगा ।
  • अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में किसी प्रकार का चिन्ह/पहचान अंकित न करें। उत्तर पत्रक में Whitener/Blade/Eraser आदि का प्रयोग वर्जित है अन्यथा प्रयोग करने पर एक से अधिक उत्तर मानते हुए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4 OR 0.25) अंक दंड स्वरुप घटाया जायेगा ।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक लिंक नीचे दिया गया है।

Official Link to Download Admit Card for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

For more details please visit official website: www.bpsc.bih.nic.in

BPSC Combined Competitive (Preliminary) Exam Syllabus

प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन

इस पत्र में ज्ञान विज्ञान के निम्नलिखित क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होंगेः

सामान्य विज्ञानः राष्ट्रीय तथा सामान्य विज्ञान, अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ।

सामान्य भूगोलः बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियाँ, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान।

Read More About BPSC CCE Syllabus

Also Read: