Home » BPSC Releases Result For 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC Releases Result For 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination

BPSC has released the result for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination, the exam was held on 12th February 2023.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी किया है।

68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12.02.2023 को राज्य के 38 जिलों में अवस्थित 806 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा में 3590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

BPSC Result for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination: परीक्षाफल में आरक्षण कोटिवार कट-ऑफ अंक

CategoryCut-off Marks
Unreserved91
Unreserved (Female)84
EWS87.25
EWS (Female)81.25
SC79.25
SC (Female)66.50
ST74
ST (Female)65.75
EBC86.50
EBC (Female)76.75
BC87.75
BC (Female)80
BCL78.75
Disabled (VI)69.50
Disabled (DD)62.75
Disabled (OH)79.25
Disabled (MD)54.75
Grandchild of Ex-Freedom Fighter80.75

परीक्षाफल में सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि (01) के अन्तर्गत 1631. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (07) के अन्तर्गत 331, अनुसूचित जाति (02) कोटि के अन्तर्गत 487, अनुसूचित जनजाति (03) कोटि के अन्तर्गत 52, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (04) कोटि के अन्तर्गत 499, पिछड़ा वर्ग (05) कोटि के अन्तर्गत 527 एवं पिछड़े वर्ग की महिला (06) कोटि के अन्तर्गत 63; कुल 3590 उम्मीदवार है।

उपर्युक्त 3590 उम्मीदवारों में दिव्यांगता के आधार पर देय क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत सफल घोषित 31 दृष्टि दिव्यांग (VI), 32 मूक-बधिर (DD), 20 अस्थि दिव्यांग (OH) एवं 30 मनोविकार / बहुदिव्यांग (MD) उम्मीदवार शामिल हैं।

उक्त 3590 उम्मीदवारों में बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती / नतिनी / पोता / पोती कोटि के कुल 50 उम्मीदवार सफल घोषित है, जिसमें से 17 उम्मीदवार गुणागुण के आधार पर अपनी-अपनी संबंधित कोटि में सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं एवं 33 उम्मीदवारों को क्षैतिज आरक्षण के आधार पर सफल घोषित किया गया है।

BPSC Result for 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination (Official Link)

Also Read:

Scroll to Top