Recruitment for the Post of District Art and Culture Officer Under Art, Culture & Youth Dept, Bihar- (Advertisement No.- 01/2021)
विज्ञापन सं.- 01/2021 कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (बिहार कला एवं संस्कृति सेवा) के रिक्त 38 पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 03.02.2021
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 02.03.2021
शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ-साथ नाटयकला में स्नातकोत्तर/स्नातकोत्तर डिप्लोमा, नृत्य / संगीत में स्नातकोत्तर समतुल्य, ललित कला / कला इतिहास में मास्टर इन फाइन आर्ट्स।
Graduation from any recognised university, in addition to the post graduation Diploma in Dramatic Arts or P.G. in Theatre/Dramatics, post-graduation or equivalent degree in dance/music/fine arts/art history.
नोट:- शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 02.03.2021 के पूर्व का निर्गत होने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
कुल रिक्त पदों की संख्या:
कुल – 38 (अड़तीस)
वेतनमान:
वेतन स्तर-6, पे मैट्रिक्स 35400-112400/-
चयन प्रक्रिया:
प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी।
Note: For More Information Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Official Link for the post of District Art and Culture Officer under Art, Culture & Youth Dept, Govt of Bihar (Advertisement No.- 01/2021)
BPSC (Bihar Public Service Commission) Block Horticulture Officer Recruitment 2024 notification has been released for 318 posts in Horticulture Directorate…
Common Recruitment Process for Recruitment of Probationary Officers/Management Trainees in Participating Banks (CRP PO/MT-XII for Vacancies of 2023-24) IBPS (Institute…
National Board Of Examinations Released Vacancy For Senior Assistant, Junior Assistant, Junior Accountant, Stenographer – ADVERTISEMENT No.: 21005/RECT/2020 IMPORTANT DATES…