Home » BPSSC released the notification for downloading Admit Card of Preliminary Examination for Police Sub-Inspectors and Sergeants in Bihar Police

A Learner's Choice
बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2020 में पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspectors) एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeants) (विज्ञापन संख्या 03/2020) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना जारी की गयी थी।
पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspectors) – 1998
प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeants) – 215
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया दोनों ही पदों के लिए एक ही सामान होगा, लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा, लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
Bihar Police Sub-ordinate Services Commission (BPSSC)/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अब बिहार पुलिस बल में पुलिस अवर निरीक्षक/प्रारक्ष अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने हेतु सूचना जारी की है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक 10 दिसंबर 2021, 11am से सक्रिय होगा।