बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2020 में पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspectors) एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeants) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना, विज्ञापन संख्या 03/2020
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन (Online) आवेदन- पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – 16.08.2020 (रविवार)
ऑनलाइन (Online) आवेदन- पत्र प्राप्ति की अन्तिम तिथि – 24.09.2020 (गुरुवार)
रिक्त पदों की संख्या:
पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspectors) – 1998
प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeants) – 215
अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थियों का दिनांक-01.08.2020 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspectors) एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeants) के पदों पर नियुक्ति और चयन प्रक्रिया:
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा:
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया दोनों ही पदों के लिए एक ही सामान होगा, लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा, लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे
शारीरिक दक्षता परीक्षा:
दोनों ही पदों के लिए अलग अलग है, पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे