झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (JSSCE- 2024), विज्ञापन संख्या- 24/2024 (नियमित) एवं विज्ञापन संख्या- 25/2024 (बैकलॉग)
JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) Stenographer Recruitment 2024 notification has been released for regular and backlog vacancies.
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक-4978, दिनांक-30.07.2024 द्वारा झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक सेवा अन्तर्गत आशुलिपिक की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024” के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Important Dates
ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् हैं:
रजिस्ट्रेशन करने, परीक्षा शुल्क भुगतान करने एवं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने हेतु दिनांक-06.09.2024 से दिनांक- 05.10.2024 की मध्य रात्रि तक।
आवेदन की प्रविष्टियों में संशोधनः
दिनांक-07.10.2024 से दिनांक-09.10.2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Vacancy Details
रिक्तियों का विवरण- विज्ञापन संख्या- 24/2024 (नियमित)

रिक्तियों का विवरण- विज्ञापन संख्या- 25/2024 (बैकलॉग)

Total No of Vacancies: 455 (Regular & Backlog)
नोट:
आरक्षित वर्ग की बैकलॉग रिक्तियों के विरूद्ध विज्ञापन संख्या-25/2024 प्रकाशित किया गया है, जिसमें कुल रिक्ति 01 है। विज्ञापन सं. 24/2024 एवं 25/2024 दोनों के लिए अर्हत्ता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे और इस आशय का विकल्प ऑनलाईन आवेदन भरने में उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा। यदि कोई अभ्यर्थी सिर्फ एक विज्ञापन के विरूद्ध आवेदन देते हैं तो वैसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा शुल्क ही देना होगा। दोनों विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Exam Fee
परीक्षा शुल्कः
परीक्षा शुल्क रू 100/- (एक सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूटः
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रु 50/- (पचास रूपये) है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Eligibility Criteria
पदनाम एवं वर्गीकरण | वेतनमान | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
आशुलिपिक, झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक सेवा | पे मैट्रिक्स लेवल-4, 25500- 81100/- | किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण |
कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संकल्प संख्या-1709, दिनांक-12.09. 2007 द्वारा श्रेणी-‘ग’ के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु निर्धारित निम्न मानक के अनुसार अनुमान्य होगा:
प्रतियोगिता का स्तर | उपलब्धि |
भारतीय ओलम्पिक संघ अथवा उससे सम्बद्ध फेडरेशनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता । | द्वितीय/तृतीय स्थान |
झारखण्ड ओलम्पिक संघ अथवा उससे सम्बद्ध संघों द्वारा आयोजित अधिकाधिक राज्य चैम्पियनशीप । | प्रथम स्थान |
राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ी | राष्ट्रीय रिकार्ड |
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Age Limit
पदनाम | न्यूनतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि | अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि |
आशुलिपिक, झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक सेवा | 01.08.2024 | 01.08.2024 |
(क) न्यूनतम उम्र सीमा – 21 वर्ष
(ख) अधिकतम उम्र सीमाः (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-29, दिनांक-04.01.2021 द्वारा यथा निर्धारित)
- अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग- 35 वर्ष।
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु.-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनु-2) [पुरुष]- 37 वर्ष।
- महिला [अनारक्षित, आ. क. व., अ. पि. व. (अनु.-1) एवं पि. व. (अनु.-2)]- 38 वर्ष।
- अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष ।
JSSC Stenographer Recruitment 2024: Pattern of Examination
परीक्षा का स्वरूप:
आयोग द्वारा सी०बी०टी०/ ओ०एम०आर० आधारित परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जायेगा एवं मेधा सूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalised अंक ही दिया जायेगा।
परीक्षा का स्वरूप निम्न प्रकार होगा:
परीक्षा का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम – झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक सेवा सम्वर्ग के अधीन आशुलिपिक कोटि के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा दो चरण में ली जायेगी।
क) प्रथम चरण :- कौशल जाँच परीक्षा
ख) द्वितीय चरण :- लिखित परीक्षा
प्रथम चरण के कौशल जाँच परीक्षा में मात्र उत्तीर्णता प्राप्त करना आवश्यक होगा अर्थात् यह परीक्षा मात्र अर्हक प्रकृति (Qualifying Nature) का होगा। प्रथम चरण के कौशल जाँच परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही द्वितीय चरण अन्तर्गत लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा।
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) Stenographer Recruitment 2024:
Click Here to Download Advertisement: Regular Vacancy | Backlog Vacancy
Click Here to Apply Online From (06.09.2024)