बीपीएससी नोटिस के अनुसार,
68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रकाशित विज्ञापन के कंडिका 8 (I) (ii) में अंकित है कि “प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा।
तदनुसार आयोग द्वारा सर्वाधिक अभ्यर्थियों से प्राप्त मंतव्य “Negative marking should be uniformly on all the 150 questions. In this case, there will be 1 mark for correct answer and 1/4 for wrong answer.” के आलोक में उक्त प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया गया है।
जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी:
- प्रत्येक प्रश्न जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर अंकित किया गया है. एक चौथाई (or 0.25) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा।
- यदि अभ्यर्थी द्वारा एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर दिये जाते हैं तो उसे भी गलत उत्तर मानते हुए एक चौथाई (or 0.25) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा।
- अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न के लिए कोई उत्तर अंकित नहीं करते हुए खाली छोड़ने की स्थिति में अंक घटाने का दण्ड देय नहीं होगा।