Home » Syllabus for BSSC Inter Level Recruitment 2023

Syllabus for BSSC Inter Level Recruitment 2023

Syllabus for BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Examination (Adv No. 02/23)

The preliminary exam syllabus for BSSC (Bihar Staff Selection Commission) Inter Level Recruitment 2023 is given below.

Syllabus for BSSC Inter Level Recruitment 2023: प्रारंभिक परीक्षा संरचना

    • प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ  एवं बहुविकल्पीय प्रकृति की होगी।
    • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
    • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।
    • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
    • प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।

प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पाँच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

Syllabus for BSSC Inter Level Recruitment 2023: प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-

(क) सामान्य अध्ययन ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित ।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability) I

Syllabus for BSSC Inter Level Recruitment 2023: प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस निम्न प्रकार से है:

खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणितः- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं

(i) सामान्य विज्ञानः- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल ।

(ii) गणितः – संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि ।

खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच : इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या ।

क्वालीफाइंग मार्क्सः

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ( सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा निर्गत संकल्प संख्या-2374, दिनांक- 16.07.2007 के आलोक में लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जो निम्नांकित है:-

सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग – 36.5 प्रतिशत
अ० प० वर्ग – 34 प्रतिशत
अनु०जाति / जनजाति – 32 प्रतिशत
महिला (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग) – 32 प्रतिशत

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bssc (Bihar Staff Selection Commission)

Read Also:

Scroll to Top