Home » BSSC Inter Level Recruitment 2023

BSSC Inter Level Recruitment 2023

Bihar SSC 2nd Inter Level Combined Competitive Examination (Adv No. 02/23)

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) Inter Level Recruitment 2023 notification has been released. (Adv No. 02/23)

  • Starting date of online application – 27.09.2023
  • Last date of online application – 11.11.2023
BSSC Inter Level Recruitment 2023

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों / कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों की रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) से संबंधित अधियाचनायें आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है।
अधियाचनानुसार द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या – 02/23) के लिए सुयोग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

BSSC Inter Level Recruitment 2023: द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु पद निम्नरूपेण हैं:-

क्रम सं0पद का नामविभाग का नामवेतनमानन्यूनतम शैक्षणिक योग्यतातकनीकी योग्यतावांछनीय योग्यताकुल पदों की संख्या
1निम्नवर्गीय लिपिकपथ निर्माण विभागलेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षकंप्यूटर पर हिन्दी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण-51
2निम्नवर्गीय लिपिकमद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभागलेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकणहिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण अनिवार्य445
3निम्नवर्गीय लिपिक लेवल-2गृह विभाग ( आरक्षी शाखा)लेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकणकंप्यूटर पर हिन्दी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण25
4निम्नवर्गीय लिपिक लेवल-2गृह विभाग ( आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशालालेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकणकंप्यूटर पर हिन्दी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण14
5निम्नवर्गीय लिपिकश्रम संसाधन विभागलेवल-2इंटरमीडिएटहिंदी टंकण ज्ञान के साथ कंप्यूटर संचालन एवं टंकण-24
6निम्नवर्गीय लिपिकअल्पसंख्यक कल्याण विभागलेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान -82
7निम्नवर्गीय लिपिकपर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभागलेवल-2कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष--36
8निम्नवर्गीय लिपिकनिदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), श्रम संसाधन विभागलेवल-2इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्षहिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण का ज्ञान के साथ कंप्यूटर संचालन-311
9निम्नवर्गीय लिपिकश्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष)लेवल-2इंटरमीडिएट या समकक्षहिंदी एवं अंग्रेजी टंकण एवं कंप्यूटर संचालन में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम (एम0एस0 वर्ड, एम0एस0 एक्सल, पावर प्वाइंट) तथा इंटरनेट पर काम करने की दक्षता।-75
10फाइलेरिया निरीक्षकस्वास्थ्य विभागलेवल-4इंटरमीडिएट /(10+2) (विज्ञान)--91
11सहायक अनुदेशक (टंकण)मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभागलेवल-4इंटरमीडिएट / समकक्षहिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण-10
12निम्नवर्गीय लिपिकनागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग)लेवल-2कंप्यूटर टंकण ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण -55
13राजस्व कर्मचारीराजस्व एवं भूमि सुधार विभागलेवल-2इंटरमीडिएट (10+2) एवं समकक्ष--4614
14पंचायत सचिवपंचायती राज विभागलेवल-3इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण -कंप्यूटर पर टंकण तथा एम0एस0 ऑफिस का ज्ञान4554
15निम्नवर्गीय लिपिकपंचायती राज विभागलेवल-2इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष-कंप्यूटर संचालन एवं टंकण का ज्ञान675
16निम्नवर्गीय लिपिकखान एवं भूतत्व विभागलेवल-2कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष--75
17निम्नवर्गीय लिपिकपरिवहन विभागलेवल-2इंटरमीडिएट 10+2 अथवा समकक्षकंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण -116
18निम्नवर्गीय लिपिकनगर विकास एवं आवास विभागलेवल-2इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान--2723
19निम्नवर्गीय लिपिकअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभागलेवल-2कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष--309
20टंकक-सह -लिपिकमंत्रिमंडल सचिवालय विभागलेवल-4इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्षहिन्दी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टंकण-05
21निम्नवर्गीय लिपिकपशु एवं मत्स्य संसाधन विभागलेवल-2कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण के ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष--14
22निम्नवर्गीय लिपिकसहकारिता विभागलेवल-2कंप्यूटर टंकण ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष--172
कुल पदों की संख्या: 11098

BSSC Inter Level Recruitment 2023: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर एवं उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों के सामने उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

BSSC Inter Level Recruitment 2023: उम्र सीमा

अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2023 के आधार पर की जाएगी। परन्तु वैसे अभ्यर्थी, जो दिनांक- 01.08.2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-212, दिनांक-23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ( वर्त्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या – 294, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नवत होगी।

  1. न्यूनतम आयु सीमा: 18 (अठारह) वर्ष
  2. अधिकतम आयु सीमा:
    • अनारक्षित वर्ग (पुरूष)- 37 वर्ष।
    • अनारक्षित वर्ग (महिला)- 40 वर्ष।
    • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष / महिला)- 40 वर्ष।
    • अनु०जाति/अनु०जनजाति (पुरुष/महिला)- 42 वर्ष ।

BSSC Inter Level Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा)

(क) सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी – 540 रूपये।
(ख) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये।
(ग) सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान) – 135 रूपये।
(घ) सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये।
(ड़) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) हेतु – 540 रूपये।

परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card / Debit Card / UPI / Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।
ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक – 27.09.2023 से 09.11.2023 तक जमा किया जा सकेगा।
मात्र रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है। परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही साथ यह अहस्तांतरणीय होगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश:
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 27.09.2023
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 11.11.2023

» ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत आवश्यक निदेश आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bssc.bihar.gov.in

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BSSC Inter Level Recruitment 2023:

Also Read:

Scroll to Top