Home » बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में “सिपाही (कांस्टेबल)” के 19838 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना (विज्ञापन संख्या- 01 /2025) जारी किया गया है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 18.03.2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 18.04.2025
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: रिक्ति

केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) (सिपाही भर्ती) को बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में विभिन्न जिलों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में ‘सिपाही’ पद पर चयन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक-23/नियुक्ति-01-60/2025-3872/सा०प्र०, दिनांक 05.03.2025 सह पठित गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार का पत्र संख्या-8/ब2-10-05/2025 गृ०आ० 2558, दिनांक 03.03.2025 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय के पत्र संख्या – पी0-03/13-01-59-2022/75 दिनांक 28.02.2025 द्वारा आरक्षण कोटिवार अधियाचना प्राप्त है।

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ‘सिपाही (कांस्टेबल)’ के रिक्त पदों की संख्या 19,838 (उन्नीस हजार आठ सौ अड़तीस) है, जिसका आरक्षण कोटिवार विवरण निम्न प्रकार हैः

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 रिक्ति
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: पात्रता मापदंड
नागरिकता:

इस विज्ञापन के तहत मात्र भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ही आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक मापदण्ड:
कोटिऊँचाई (न्यूनतम)सीना न्यूनतम बिना फुलायेसीना न्यूनतम फुलाकर
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए165 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
नोट:
  • फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।
  • सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
वेतन:

वेतनमान लेवल-3 [21,700 – 69,100]

शैक्षणिक अर्हता:

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

उम्र सीमा:

अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगीः

  1. गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;
  2. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष;
  3. पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं तथा Transgender के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष;
  5. विहित अधिकतम उम्र सीमा में सभी आरक्षण कोटि के गृहरक्षकों को पांच वर्षों की छूट दी जाएगी।
कट-ऑफ तिथियाँ (Cut-off Dates):

इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न कट-ऑफ तिथियाँ निम्न अनुसार रहेंगीः

» उम्र सीमा के लिए

  • न्यूनतम उम्र के लिए दिनांक 01.08.2025;
  • अधिकतम उम्र के लिए बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए पिछला विज्ञापन 01/2023 में कट-ऑफ तिथि 01.08.2022 होने के कारण सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का पत्र संख्या 3/एम-90/2005 का0- 212, पटना-15, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में दिनांक 01.08.2023;

» शैक्षणिक अर्हता के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

» जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

» क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

» आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि) । वितीय वर्ष 2023-2024 के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे;

» गृहरक्षक अभ्यर्थी के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए- दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

» स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि);

»Transgender के पहचान प्रमाण पत्र के लिए दिनाँक 18.04.2025 (आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि)।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: आवेदन शुल्क
विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य निम्नांकित है :
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी)
  • राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग कोटि की महिला अभ्यर्थियों – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी); एवं
  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 180/- (एक सौ अस्सी)
  • शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए – रूपये 675/- (छः सौ पचहत्तर)
नोट:

1. अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
2. आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी बिहार राज्य के मूल निवासी सभी महिला अभ्यर्थी, जिनके द्वारा रियायती परीक्षा शुल्क जमा किया जाता है और भविष्य में वैसे अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण एवं बिहार राज्य के मूल निवासी संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है या उस पर किसी प्रकार का संदेह उत्पन्न होता है तो उन्हें रियायती परीक्षा शुल्क (Concessional Examination Fee) के आधार पर अनर्हित किया जा सकता है।

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में “सिपाही (कांस्टेबल)” भर्ती 2025 के लिए विज्ञापन डाउनलोड करने और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक लिंक निचे दिया गया है:
चयन के लिए परीक्षा संरचना:

जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन / भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी। अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे। भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।

  1. प्रथम चरण ‘लिखित परीक्षा’
  2. द्वितीय चरण ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’
  3. तृतीय चरण ‘दस्तावेज सत्यापन’

» प्रथम चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्न-पत्र होगा। दो घंटों के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक देय होगा।

» द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके लिए आरक्षण कोटिवार लिखित परीक्षा की मेधा के आधार पर रिक्तियों के पाँच (05) गुणा अभ्यर्थियों का आरक्षण कोटिवार चयन किया जाएगा। सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं यथा- दौड़, गोला फेंक एवं ऊँची कूद में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

नोट : अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट - https://csbc.bihar.gov.in पर जाये।
Also Read:
Scroll to Top