Bihar Staff Selection Commission (BSSC) released the notification for Sub Statistical Officer / Block Statistical Officer Recruitment 2025 for 682 posts.
अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या-01/25
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग), बिहार, पटना के अन्तर्गत अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये है। आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन भरा जायेगा।
पदनाम:
- अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी
वेतनमान:
- वेतन स्तर-7
अधियाची विभाग द्वारा कुल 682 रिक्तियाँ उपलब्ध करायी गयी है, जिसकी कोटिवार विवरणी निम्नवत् है :

BSSC Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 01.04.2025
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 19.04.2025
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 21.04.2025
BSSC Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / गणित / सांख्यिकी में से किसी एक विषय से स्नातक ।
नोटः- पासकोर्स के रूप में उक्त विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय (subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी उक्त पद हेतु योग्य होंगे।
उम्र सीमा:
अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक-01.08.2024 के आधार पर की जाएगी, परन्तु वैसे अभ्यर्थी, जो दिनांक-01.08.2010 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-212, दिनांक-23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या-294, दिनांक-07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नरूपेण निर्धारित की जाएगीः
न्यूनतम उम्र सीमा: 21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।
अधिकतम उम्र सीमा :
- अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष
- अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष
- सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी – उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट।
» आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
BSSC Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer Recruitment 2025: परीक्षा शुल्क
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी – 540 रूपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
- सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति/जनजाति के समान) – 135 रूपये
- सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
- बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरूष/महिला) हेतु – 540 रूपये
» परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card/Debit Card/UPI/Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।
» ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक 01.04.2025 से 19.04.2025 तक जमा किया जा सकेगा।