BPSSC (Bihar Police Subordinate Services Commission) has released the notification for Bihar Police SI (Sub-Inspector) Prohibition Recruitment 2025 for 28 posts.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में “अवर निरीक्षक मद्य निषेध” (Sub-Inspector Prohibition) के रिक्त पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन (विज्ञापन संख्या-01/2025) जारी किया है।
BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की तिथि- दिनांक 27/02/2025
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि– दिनांक 27/03/2025
BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: Number of Vacancies (रिक्तियों की संख्या)
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में “अवर निरीक्षक मद्य निषेध” पद की रिक्तियों की संख्या निम्नवत है।

उपरोक्त पद पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त पद पर चयन के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन (Online) आवेदन-पत्र प्राप्त किया जायेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट (https://bpssc.bihar.gov.in) से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है।
BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: Eligibility for Application (आवेदन हेतु पात्रता)
नागरिकता:
भारतीय नागरिक (Indian) होना अनिवार्य है। पुरुष एवं महिला आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यताः
दिनांक-01.08.2024 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा:
उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2024 के आधार पर की जायेगी।
अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक-01.08.2024 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगीः
- अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।
नोट:
- “बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो।
- असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्डः
ऊँचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं होगा। परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।
(क) ऊँचाई –
- अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
- सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम उँचाई 155 सेन्टीमीटर।
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग/पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए-
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।)
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।)
(3) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
(ग) वजन-
- सभी वर्गो की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।
BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: Exam Fee (परीक्षा शुल्क)
- बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरुष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य – 700/- (सात सौ) रूपये
- बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य- 400/- (चार सौ) रूपये
BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: Selection Process (चयन प्रक्रिया)
लिखित प्रतियोगिता परीक्षाः
आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
- लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा:
- तृतीय चरण में शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा होगी जिसमें अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा।