Home » BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025

BTSC (Bihar Technical Service Commission) Nursing Tutor Recruitment 2025 notification has been released for 498 posts under Health Department, Bihar Patna. (Advt. No. 24/2025)

ट्यूटर (नर्सिंग) के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं०-24/2025

स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के अन्तर्गत ट्यूटर (नर्सिंग) के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों (जो भारत के नागरिक हों) से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाईट www.btsc.bihar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियां

उक्त पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन शुल्क भुगतान की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि / समय निम्नवत् निर्धारित है:
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 04-07-2025, 5:00 PM
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि –दिनांक 01-08-2025, 11:55 PM
अधियाची विभाग द्वारा प्राप्त ट्यूटर (नर्सिंग) हेतु पदों की विवरणी, वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रूप से हैः
पदनाम:
  • ट्यूटर (नर्सिंग)
वेतनमान:
  • अपुनरीक्षित वेतनमान – 9300-34800 एवं ग्रेड पे०-4800 तथा सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-8
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताः-

(i) मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय उपचर्या परिषद् (Indian Nursing Council), नई दिल्ली द्वारा समय समय पर अवधारित अवधि की M.Sc Nursing या B.Sc Nursing (Basic/Post Basic) Course अथवा Diploma in Nursing Education and Administration (D.Ν.Ε.Α) Course में उत्तीर्णता के साथ दो वर्षों का व्यावसायिक कार्यानुभव तथा तत्संबंधी प्रमाण-पत्र रहना आवश्यक होगा।

परन्तु बिहार राज्य से बाहर अवस्थित संस्थानों के मामले में भारतीय उपचर्या परिषद् (Indian Nursing Council), नई दिल्ली से उपयुक्तता (Suitability) प्राप्त रहना अनिवार्य होगा।

(ii) साथ ही बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा।

नोटः

बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली 2024 में निहित प्रावधानों के आलोक में बिहार राज्य से बाहर अवस्थित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मामले में भारतीय उपचर्या परिषद् (Indian Nursing Council), नई दिल्ली से उपयुक्तता (Suitability) तथा बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना से निबंधन आवश्यक है, तथापि सदृश्य मामले में समादेश याचिका सं०-7821/2025 में दिनांक 16.05.2025 को पारित अंतरिम आदेश एवं स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक-647 (6) दिनांक-13.06. 2025 से प्राप्त परामर्श के आलोक में तत्काल उक्त शर्तों को पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन स्वीकार किया जायेगा, परन्तु ऐसे अभ्यर्थियों के अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन उक्त समादेश याचिका में पारित अंतिम आदेश के फलाफल के अधीन होगा।

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: रिक्तियाँ (कोटिवार विवरणी)
BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025
BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: आयु सीमा

न्यूनतम उम्र सीमाः

(i) 01.08.2025 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष।

अधिकतम उम्र सीमाः

(a) अनारक्षित – 37 वर्ष
(b) अनारक्षित महिला – 40 वर्ष
(c) पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) – 40 वर्ष
(d) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) – 42 वर्ष

» आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
Online आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत् हैः
  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रु० 600/-
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) – रू0 150/-
  • आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) – रू0 150/-
  • राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष हों। – रू0 600/-

(i) सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के एक चौथाई जमा करना होगा, अर्थात अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को यदि 600 रूपया निर्धारित है, तो दिव्यांग अभ्यर्थी को मात्र 150 रूपया परीक्षा शुल्क देय होगा।

अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से Online Mode से ही जमा किया जायेगा एवं रसीद की प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखा जायेगा। (Note:- Payment of fee shall be accepted through online mode only.)

ऑनलाईन भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: btsc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online From (04.07.2025)
चयन की प्रक्रियाः

» आयोग लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा।

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा:

» आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।

  • प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।
  • प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  • परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
  • अधियाची विभाग द्वारा निर्धारित B.Sc (Nursing) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें।
नकारात्मक अंकन:

परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) अंक काटा जाएगा।

नोटः

उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आर्याजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधासूची निम्न प्रकार तैयार की जायेगी:
(a)लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (Computer Based Test) के लिए पूर्णांक75 अंक
(b)कार्यानुभव प्राप्तांक बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित सभी सरकारी / गैर निजी (केन्द्र सरकार, नगर पालिका संस्थानों, पंचायती राज संस्थानों इत्यादि) नर्सिंग शैक्षणिक संस्थानों में संविदा के आधार पर ट्यूटर के पद पर संतोषजनक कार्यानुभव के लिए प्रतिवर्ष 05 अंक, अधिकतम 25 अंक (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यदिवसों की संख्या में 05 से गुणा करने के पश्चात् 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा)25 अंक
कुलः (a+b)100 अंक
नोटः
  • अभ्यर्थी द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्तांक के लिए उक्त परीक्षा में प्राप्त कुल अंको का प्रतिशत को 0.75 के गुणक से गुणा करके अवधारित किया जायेगा। यथा यदि किसी अभ्यर्थी को कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ हो, तो उसे 50X0.75=37.5 अंक दिये जायेगें।
  • कार्यानुभव अवधि की गणना 04.07.2025 तिथि तक की जाएगी।
Also Read:
Scroll to Top