Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has released the notification of Jharkhand Municipal Service Combined Competitive Examination 2022 (JMSCCE 2022).
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या -8616, दिनांक-18.12.2021 द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग, राँची के अंतर्गत गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022’’ के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
ऑनलाइन (Online) आवेदन आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर लॉगिन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत हैं –
क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक- 30.05.2022 से दिनांक – 29.06.2022 की मध्य रात्रि तक।
ख) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक- 02.07.2022 की मध्य रात्रि तक।
ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक- 05.07.2022 की मध्य रात्रि तक।
घ) दिनांक- 06.07.2022 से दिनांक- 10.07.2022 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।
परीक्षा शुल्क:
- परीक्षा शुल्क रुपये 100/- (सौ रुपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूटः
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रुपये 50/- (पचास रूपये) है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।
पदनाम के अनुसार, कुल पद, वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नवत है:
(1) गार्डन अधीक्षक (समूह – ‘ख’ अराजपत्रित)
कुल पद – 12
पे मैट्रिक्स लेवल- 6, 35,400-112400/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि विज्ञान /हॉर्टिकल्चर/ वानिकी में स्नातक।
(2) भेटनरी ऑफिसर (समूह – ‘ग’ अराजपत्रित)
कुल पद – 10
पे मैट्रिक्स लेवल – 2, 19,900-63200/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में स्नातक।
(3) सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर (समूह – ‘ग’ अराजपत्रित)
कुल पद – 24
पे मैट्रिक्स लेवल – 4, 25500-81100/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वाटर सैनिटेशन एण्ड हाईजिन या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इनवायरमेंटल हेल्थ एण्ड हाईजिन या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडसट्रियल र्हाइजिन या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन र्हाइजिन, डाइट एण्ड न्यूट्रिशन ।
(4) सेनेटरी सुपरवाइजर (समूह – ‘ग’ अराजपत्रित)
कुल पद – 645
पे मैट्रिक्स लेवल – 3, 21700-69100/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेनटेरी इंस्पेक्टर या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थ एण्ड सैनिटेशन या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वाटर सैनिटेशन एण्ड र्हाइजिन।
(5) राजस्व निरीक्षक (समूह – ‘ग’ अराजपत्रित)
कुल पद – 184
पे मैट्रिक्स लेवल – 4, 25500-81100/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वाणिज्य/अर्थशास्त्र /गणित /सांख्यिकी में स्नातक।
(6) विधि सहायक (समूह – ‘ग’ अराजपत्रित)
कुल पद – 46
पे मैट्रिक्स लेवल – 5, 29200-92300/-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से विधि में स्नातक।
आयु सीमा:
उक्त सभी पदों के संदर्भ में न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि 01.08.2021 है।
(क) न्यूनतम उम्र सीमा – 21 वर्ष
(ख) अधिकतम उम्र सीमाः (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-609, दिनांक-25.01.2016 द्वारा यथा निर्धारित)
(i) अनारक्षित – 35 वर्ष।
(ii) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरूष) – 37 वर्ष।
(iii) महिला [अनारक्षित, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)] – 38 वर्ष।
(iv) अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष।
परीक्षा का स्वरूप:
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
मुख्य परीक्षा:
मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। इसमें निम्न विषय रहेंगे:
पत्र – 1: (भाषा ज्ञान): कुल प्रश्न – 120, परीक्षा अवधि – 2 घंटा
(क) हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न
(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न
पत्र – 2: जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न -100, परीक्षा अवधि- 2 घंटा
पत्र- 3: तकनीकी/विशिष्ट विषय एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा कुल प्रश्न-150, परीक्षा अवधि- 2 घंटा 30 मिनट