Home » Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025

Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025

Bihar Vidhan Parishad (Bihar Legislative Council) Secretariat Driver and Office Attendant Vacancy 2025 has been released for 24 posts.

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के चालक संवर्ग के अंतर्गत चालक संवर्ग में चालक एवं संदेशवाहक/मैसेंजर संवर्ग में कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्त्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या-01/2025 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है।

चालक एवं कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्त्ती के लिए सुयोग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन (Online) आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। विज्ञापन बिहार विधान परिषद् सचिवालय के वेबसाईट https://vidhanparishad.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है।

Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाईन आवेदन भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं-

  • ऑनलाईन पंजीयन/आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- दिनांक-29.09.2025 को 05:00 बजे अप० से
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि – दिनांक-29.09.2025 को 05:00 बजे अप० से
  • ऑनलाईन पंजीयन/आवेदन की अंतिम तिथि- दिनांक-20.10.2025 को 11:59 बजे अप० तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – दिनांक-22.10.2025 को 11:59 बजे अप० तक
Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025: Vacancy/रिक्ति
Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025
चालक एवं कार्यालय परिचारी पदों का विवरण/ शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता:
पदनाम -चालक

सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर- 

    • लेवल-02 (19,900-63,200) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते

शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता:

    • मैट्रिक पास या समकक्ष
    • हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्य साधक ज्ञान
    • वैध ड्राइविंग लाईसेंस (एल.एम.वी./एच.एम.वी.) धारक
    • साईकिल चलाने की क्षमता
पदनाम – कार्यालय परिचारी

सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-

    • लेवल-01 (18,000-56,900) + नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते

शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता:

    • मैट्रिक पास या समकक्ष
    • हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
    • साईकिल चलाने की क्षमता।
Age Limit/ उम्र सीमा:

न्यूनतम आयु-

  • दिनांक-01.01.2025 को न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष।

अधिकतम आयु-

  • अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष,
  • अनारक्षित (महिला)/पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष तथा
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष

» आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए।

» परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

Exam Fee/ परीक्षा शुल्क:

(क) सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या- ज्ञापांक-21/आयोग-02/2018, सा०प्र०-15568/पटना, दिनांक- 21.08.2025 के आलोक में बिहार विधान परिषद् सचिवालय में उक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने हेतु परीक्षा शुल्क के रूप में प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मात्र 100/- (एक सौ) रूपये निर्धारित किया जाता है।

(ख) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन अवेदन करते समय Credit/Debit Card/UPI के माध्यम से करेंगे। भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंकों द्वारा स्वतः बैंक चार्ज ले लिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

Click on the official link given below to download Advertisement and Apply Online for the Bihar Vidhan Parishad Driver and Office Attendant Vacancy 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (from 29.09.2025)
चालक एवं कार्यालय परिचारी पदों पर सीधी भर्त्ती के लिए परीक्षा की पद्धति:

(क) चालक के पदों पर सीधी भर्त्ती हेतु दो चरणों में जांच/परीक्षा ली जायेगी- (1) लिखित परीक्षा (2) चालन कौशल एवं ट्रेड जांच (प्रायोगिक)परीक्षा।

(ख) कार्यालय परिचारी के पदों पर सीधी भर्त्ती हेतु लिखित परीक्षा ली जायेगी।

Also Read:
Scroll to Top