Home » BPSC 70th Notification 2024

BPSC 70th Notification 2024

BPSC Integrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination 2024 / बिहार लोक सेवा आयोग एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2024

BPSC (Bihar Public Service Commission) 70th Notification 2024 has been released for 1957 posts of various level.

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार एवं सरकार के विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गो के लिए प्राप्त रिक्तियों के आलोक में एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों से 1957 पदों की रिक्ति प्राप्त हुई है।

एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सभी पदों पर नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन आयोग द्वारा किया गया है, जिसे आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है।

BPSC 70th Notification 2024: Important Dates

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निदेश निम्नवत् है:
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक – 28.09.2024
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक – 18.10.2024
BPSC 70th Notification 2024: Vacancies
BPSC 70th Notification 2024 Vacancies
BPSC 70th Notification 2024: Eligibility Criteria
शैक्षिक योग्यता /Educational Qualification:
  1. परीक्षा का नाम: 70वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

शैक्षिक योग्यता: मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2. परीक्षा का नाम: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एवं वैकल्पिक विषय (1) गृह विज्ञान (2) मनोविज्ञान (3) समाजशास्त्र (4) श्रम एवं समाज कल्याण, इनमें से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा।

नोटः

(i) ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को शैक्षिक योग्यता के कॉलम में स्नातक या समतुल्य उत्तीर्णता संबंधी पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा।

(ii) विशेष शैक्षिक योग्यता एवं विशेष वैकल्पिक विषय वाले पद के लिए अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पद का चयन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उक्त पद के लिए उनकी दावेदारी मान्य नहीं होगी।

उम्र सीमा / Age Limit:
न्यूनतम उम्र:

दिनांक 01.08.2024 को न्यूनतम उम्र सेवावार, 20 वर्ष, 21 वर्ष एवं 22 वर्ष (विभिन्न पदों के अनुसार)

एवं

अधिकतम उम्र:

अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष।

नोटः आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।

शारीरिक क्षमता / Physical Ability:

उम्मीदवार स्वस्थ, सुगठित शरीर वाला और सक्रिय हो तथा उसे किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए, जिससे कर्तव्यों का भली भाँती पालन करने में बाधा हो। चिकित्सक बोर्ड द्वारा जाँच के बाद यदि उम्मीदवार इन अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं कर पाता है तो वह नियुक्ति के लिए नहीं चुना जायेगा।

बिहार पुलिस सेवा/जिला समादेष्टा/काराधीक्षक पद के उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा संबंधी विनियमावली विज्ञापन के परिशिष्ट ‘क’ में प्रकाशित है।

BPSC 70th Notification 2024: Exam Fee
शुल्क:

अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा (यथा 70″ CCE / CDPO के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये तथा अलग-अलग प्रत्येक परीक्षा (यथा 70th CCE / CDPO के लिए कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना हैः

  1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
  2. केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  3. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  4. दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
  5. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

नोटः वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित्त किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

BPSC 70th Notification 2024: Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / One Time Registration (OTR):
  1. आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “One Time Registration” के बटन पर क्लिक करते हुए अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद screen पर User Name एवं Password प्राप्त होगा, जिसे Registered Mobile no. पर भी देखा जा सकता है।
  2. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 69वीं एकीकृत सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में One Time Registration कर लिया हैं वे उस समय प्राप्त User Name एवं Password से ही Login करेंगे।

Note: भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त One Time Registration में प्राप्त User Name एवं Password ही मान्य होगा।

Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Integrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination 2024:

नोट:

  • अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन / कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थीयों को सभी संबंधित प्रमाण-पत्र / कागजात को PDF Format में निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है।
विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे। Online Application से संबंधित सहायता प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित हेल्प लाइन नम्बर पर कार्यालय अवधि में (सोमवार से शुक्रवार, राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सम्पर्क किया जा सकता है।

Helpline No.- 9297739013 (Only for Query related to Online Application)

BPSC 70th Notification 2024: Selection Process
चयन प्रक्रिया:
  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य (लिखित) परीक्षा
  3. व्यक्तित्व परीक्षण
Exam Pattern of 70th BPSC (Bihar Public Service Commission, Patna) Integrated Combined Competitive Examination 2024: Click to View
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Also Read:
Scroll to Top