शैक्षणिक योग्यता अहर्ताएँ:
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के असैनिक/यांत्रिक/विद्युत अभियंत्रण के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हो, अथवा
(ख) UGC Act के प्रावधानों के अधीन स्थापित DEEMED University द्वारा Non-Distance Mode में (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।