Home » Contractual Recruitment of JE (Civil/ Mechanical/ Electrical) in Urban Development & Housing Department, Bihar, Patna
A Learner's Choice
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 463 स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित पी0 आर0 न0- 013722 (Urban) 2019-20 को अपरिहार्य कारणों से रद करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत स्वीकृत/रिक्त कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक- 2401 दिनांक- 18.07.2007 के आलोक में 442 पदों के विरुद्ध संविदा पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
कनीय अभियंता (असैनिक)- 358
कनीय अभियंता (यांत्रिक)- 42
कनीय अभियंता (विद्युत)- 42
मानदेय 27000/- रुपया प्रति माह एवं नियमानुसार समय-समय पर वर्द्धित दर पर भुगतेय होगा।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के असैनिक/यांत्रिक/विद्युत अभियंत्रण के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हो, अथवा
(ख) UGC Act के प्रावधानों के अधीन स्थापित DEEMED University द्वारा Non-Distance Mode में (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।
डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर।
आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
विभागीय पोर्टल पर दिनांक- 19.11.2020 से 07.12.2020 के अपराह्न 04:00 बजे तक Online आवेदन पत्र (अनुलग्नक सहित) Upload किया जा सकेगा।