Home » Contractual Recruitment of JE (Civil/ Mechanical/ Electrical) in Urban Development & Housing Department, Bihar, Patna

Contractual Recruitment of JE (Civil/ Mechanical/ Electrical) in Urban Development & Housing Department, Bihar, Patna

As per Advertisement of Contractual Recruitment of Junior Engineer(Civil/ Mechanical/ Electrical) in Urban Development & Housing Department, Bihar, Patna

नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 463 स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित पी0 आर0 न0- 013722 (Urban) 2019-20 को अपरिहार्य कारणों से रद करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत स्वीकृत/रिक्त कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक- 2401 दिनांक- 18.07.2007 के आलोक में 442 पदों के विरुद्ध संविदा पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

कुल रिक्तियां:

कनीय अभियंता (असैनिक)- 358

कनीय अभियंता (यांत्रिक)- 42

कनीय अभियंता (विद्युत)- 42

मानदेय एवं अन्य शर्त: 

मानदेय 27000/- रुपया प्रति माह एवं नियमानुसार समय-समय पर वर्द्धित दर पर भुगतेय होगा।

शैक्षणिक योग्यता अहर्ताएँ:

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के असैनिक/यांत्रिक/विद्युत अभियंत्रण के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हो, अथवा

(ख) UGC Act के प्रावधानों के अधीन स्थापित DEEMED University द्वारा Non-Distance Mode में (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।

चयन की प्रक्रिया:

डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर

शुल्क:

आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

विभागीय पोर्टल पर दिनांक- 19.11.2020 से 07.12.2020 के अपराह्न 04:00 बजे तक Online आवेदन पत्र (अनुलग्नक सहित) Upload किया जा सकेगा

For More Information Please Visit Official Website: @state.bihar.gov.in/urban

Also Read:

Scroll to Top