Home » BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

BPSC (Bihar Public Service Commission) Block Horticulture Officer Recruitment 2024 notification has been released for 318 posts in Horticulture Directorate under Agriculture Department, Government of Bihar. (Advt. No. 24/2024).

विज्ञापन सं.- 24/2024, कृषि विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी के कुल 318 (तीन सौ अठारह) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment: Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियाँ: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं-

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: 01.03.2024
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 21.03.2024

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी द्वारा स्वतः हार्ड कॉपी में आवेदन या कोई पूरक कागजात यदि दिया जाता है तो वह हार्ड कॉपी आवेदन/कागजात और उसके आधार पर किया गया कोई दावा अनुमान्य नहीं होगा।

Vacancy Details: 

इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् है :

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Vacancies

नोटः अधियाची विभाग से प्राप्त अधियाचना में संशोधन होने पर पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment: Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यताः

मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से उद्यान विज्ञान / कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री। Graduation degree in Horticulture Science (Bsc. Horti.)/Agriculture Science (B.Sc. Ag.) from any recognized Agriculture University/ Institute.

Age Criteria:

उम्र सीमा 01.08.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) -42 वर्ष।

Pay scale for the post:

वेतनमान: 25500-81100/- पे मैट्रिक्स वेतन स्तर-4

Exam Fee:

परीक्षा शुल्कः

अभ्यर्थियों को Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये के साथ कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750/- (सात सौ पचास) रूपये
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 200/- (दो सौ) रूपये
  • सभी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

नोटः वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment: Basis of selection

चयन का आधार:

  • लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) के आधार पर।

लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी-100 अंक (एक पत्र), सामान्य ज्ञान-100 अंक (एक पत्र) एवं उद्यान /कृषि विज्ञान – 200 अंक (दो पत्र) = 400 अंकों का होगा। सभी तीन विषयों की परीक्षा की प्रकृति वस्तुनिष्ठ होगी।

  • उद्यान /कृषि विज्ञान (Horticulture/ Agriculture Science) का पाठ्यक्रम वही होगा, जो Bihar Agriculture Service, Category-7 हेतु कृषि विभाग, बिहार द्वारा Horticulture के लिये निर्धारित किया गया हैं।

साक्षात्कार: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए 50 अंको का साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) होगा।

Bihar Public Service Commission Block Horticulture Officer Recruitment 2024: Download Syllabus (Official Link)
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for the BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024:
Also Read:
Scroll to Top