Jharkhand Public Service Commission (JPSC), Combined Civil Services Examination-2021 (Advertisement No. 01/2021)
झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा – 2021 के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गो के लिए प्राप्त वर्ष -2017, 2018, 2019 एवं 2020 की रिक्तियों के आधार पर अहर्ताधारी भारतीय नागरिकों से प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन (Online) आवेदन (आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध) आमंत्रित किये जाते है।
कुल रिक्त पदों की संख्या:
कुल पद– 252
शैक्षणिक योग्यता:
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित संस्था/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी संकाय में कम से कम स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि: दिनांक- 15.02.2021 से दिनांक- 15.03.2021 तक
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 15.03.2021 समय- 11:45 pm
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: दिनांक- 16.03.2021 समय- 11:45 pm
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि: दिनांक- 02.05.2021
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि: 4th week Sept 2021
वेतनमान: (अपुनरीक्षित)
उप समाहर्ता : 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
पुलिस उपाधीक्षक: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
जिला समादेष्टा: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
कारा अधीक्षक: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक पदाधिकारी/ विशेष पदाधिकारी: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
झारखण्ड शिक्षा सेवा वर्ग-2 : 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
अवर निबंधक: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
सहायक निबंधक: 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा: 9300-34800 ग्रेड पे- 4800
नियोजन पदाधिकारी/ जिला नियोजन पदाधिकारी: 9300-34800 ग्रेड पे- 4800
प्रोबेशन पदाधिकारी: 9300-34800 ग्रेड पे- 4800
Number of Attempts:
There shall be no limitation on number of attempts, if a candidate is eligible otherwise.
Note: For More Information Please Visit Official Website: jpsc.gov.in
Official Link for JPSC Combined Civil Services Examination-2021 (Advertisement No. 01/2021)
Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) (Advertisement No. CRPD/CR/2022-23/15) SBI Junior Associates Recruitment 2022 notification has been released…
BPSSC (Bihar Police Subordinate Services Commission) has released the notification for Bihar Police SI (Sub-Inspector) Prohibition Recruitment 2025 for 28…