Home » BPSC Drug Inspector Recruitment 2022

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022

BPSC (Bihar Public Service Commission) has announced the recruitment for the post of Drug Inspector under Health Department, Govt of Bihar. (Advt. No. 09/2022).

विज्ञापन सं.- 09 / 2022 स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक के कुल 55 (पचपन) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि: दिनांक 25.11.2022

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक 16.12.2022

» उम्मीदवारों को आवेदन पत्र एवं संबंधित कागजातों की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है और यह स्वीकार्य भी नहीं होगा।

कुल पदों की संख्या: 55
BPSC Drug Inspector Recruitment 2022- Vacancy Details
Image Source: BPSC (Advt. No. 09/2022)
वेतनमान:

पे बैंड-9300-34800/- ग्रेड पे-5400/- (लेवल-9)

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

A person who is appointed as Inspector under the Act shall be a person who has a degree in Pharmacy or Pharmaceutical Sciences or Medicine with specialisation in Clinical Pharmacology or Microbiology from a University established in India by law.

विधि द्वारा भारत में स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से फार्मेसी / फार्मास्यूटिकल विज्ञान में स्नातक या क्लीनिकल फार्माकोलोजी / माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता सहित मेडिसिन (चिकित्सा विज्ञान) में स्नातक की डिग्री।

Provided that only those Inspectors-

(i) Who have not less than 18 months experience in the manufacture of at least one of the substances specified in Schedule C, or

(ii) Who have not less than 18 months experience in testing of at least one of the substances in Schedule C in a Laboratory approved for this purpose by the licensing authority, or

(iii) Who have gained experience of not less than three years in the inspection of firms manufacturing any of the substances specified in Schedule C during the tenure of their services as Drugs Inspectors, shall be authorised to inspect the manufacture of the substances mentioned in Schedule C.

परन्तु केवल वे निरीक्षक-

(i) जो अनुसूची ‘ग’ में विनिर्दिष्ट कम से कम एक पदार्थ के निर्माण में 18 महीने से कम का अनुभव नहीं रखते हों, या

(ii) जो अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा इस प्रयोजन के लिए अनुमोदित प्रयोगशाला में अनुसूची ‘ग’ में विनिर्दिष्ट कम से कम एक पदार्थ की जाँच करने का 18 महीने से कम का अनुभव नहीं रखते हों, या

(iii) जो औषधि निरीक्षक के रूप में अपने सेवाकाल के दौरान अनुसूची ‘ग’ में विनिर्दिष्ट किसी पदार्थ का निर्माण करने वाले फर्मों के निरीक्षण का 3 वर्ष से कम का अनुभव प्राप्त नहीं किए हों, अनुसूची ‘ग’ में उल्लिखित पदार्थों के निर्माण के निरीक्षण के लिए प्राधिकृत होंगे।

नोट:

(1) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री, नियमावली, 1945 की माग – vii एवं viii ( पार्ट – vii एवं viii) के प्रावधानान्तर्गत केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित जाँच प्रयोगशाला / औषधि निर्माण प्रतिष्ठान के द्वारा प्रदत्त अनुभव प्रमाण-पत्र मान्य होगा एवं उक्त संस्थान के स्वत्वाधिकारी / साझेदार / निदेशक / अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता अनुभव प्रमाण-पत्र देने हेतु सक्षम प्राधिकार होंगे (इस संबंध में विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई Schedule ‘C’ एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री, नियमावली, 1945 की भाग- vii एवं viii आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है)।

(2) अस्पष्टता की स्थिति में अंग्रेजी में वर्णित शैक्षणिक योग्यता मान्य होगा।

(3) शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 16.12.2022 तक का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् कर दी जायेगी।

उम्र सीमा:

दिनांक 01.08.2022 को न्यूनतम– 21 वर्ष,

अधिकतम- अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष; पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला), अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं; अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला )- 42 वर्ष

शुल्क:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
(v) अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रूपये

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया:

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर

मेघा सूची: लिखित परीक्षा के प्राप्तांक एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक को जोड़कर अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in

Click on the official links given below to download Advertisement, Important Notice and Apply Online for the BPSC Drug Inspector Recruitment 2022:-

Also Read:

Scroll to Top