BPSC Head Teacher in Primary Schools 2022
BPSC has released vacancies for the post of Head Teacher in Primary Schools under Education Department, Govt of Bihar (Advt. No. 04/2022).
विज्ञापन संख्या- 04 /2022, शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40506 (चालीस हजार पाँच सौ छः) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के निवासी उम्मीदवारों विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।
कुल रिक्तियों की संख्या: 40506
Official link to download District-wise Roster Vacancies
वेतनमान:
प्रारम्भिक वेतन प्रक्रम 30,500/- एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि: दिनांक- 28.03.2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि: दिनांक- 22.04.2022
नोट:
आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है। अपितु अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण-पत्रों /अंक पत्रों तथा आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्रों आदि को अपलोड करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य अर्हता):
(i) भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हो।
(ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो।
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना /बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जायेगा।
(iii) मान्यता प्राप्त संस्था से डी. एल. एड./ बी. टी./ बी. एड. /बी. ए. एड./ बी. एससी. एड. / बी. एल. एड. उत्तीर्ण हो।
(iv) वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
(i) Must be a citizen of India and resident of the State of Bihar.
(ii) Degree of graduation from any recognized University with having minimum 50% marks. 5% relaxation shall be given in the minimum prescribed marks to the candidates belonging to SC/ST/EBC/BC/ Differently able/female and EWS. The degree of ‘Aalim’ obtained from Maulana Mazharul Haque Arbi & Persian University, Patna/Bihar State Madarsa Education Board and degree of Shastri from Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University will be treated to be equivalent to graduation.
(iii) Having qualified D. El. Ed./ B.T/ B.Ed./ B.A. Ed./ B.Sc. ED./ B.L.Ed.
(iv) Having qualified Teacher Eligibility Test for those teachers who have been appointed in the year 2012 or onwards and Those Teachers who have been appointed before 2012 must be qualified efficiency Examination.
अनुभव:
(क) पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक/नगर प्रारम्भिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की लगातार सेवा।
(ख) पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत स्नातक शिक्षक, जिसकी सेवा संपुष्ट हो।
उक्त अवधि की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अहर्ता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की तिथि हो, के आधार पर की जाएगी।
(i) Having minimum 8 years of regular service as basic grade teacher of Panchayat Elementary teacher/Urban Elementary Teacher under Panchayat Raj Institutions and Urban Local Body Institutions.
(ii) Graduate teacher of Panchayati Raj Institutions or Urban bodies Institutions whose services are confirmed.
The aforesaid period shall be reckoned on the basis of date of joining or the date of acquiring eligibility of training whichever is of the later date.
नोट: शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 22.04.2022 के पूर्व का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
उम्र सीमा:
बिहार सरकार, पंचायतीराज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी, परंतु अधिकतम आयु सीमा दिनांक- 01.08.2021 तक वार्द्धक्य सेवानिवृत्त की उम्र 60 वर्ष निर्धारित है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शुल्क:
(i) सामान्य अभ्यार्थियों के लिए- 750/- (सात सौ पचास) रुपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रुपये
अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
Official Link to Download Advertisement and Instructions for Applying Online for the Post of Head Teacher in Primary Schools (Advt. No. 04/2022)
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Download Instructions for Applying Online
Click Here to Apply Online (from 28.03.2022)
Note: For More Information, Please Visit Official Website: bpsc.bih.nic.in
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा:
विज्ञापित पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी, जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन- 75 अंक तथा डी.एल.एड. विषय – 75 अंक का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा। परीक्षा की अवधि 02 (दो) घंटे की होगी।
साक्षात्कार:
इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।