Home » BPSSC Released Advt. 02/2020 For selection of Range Officers of Forest in Environment, Forest & Climate Change Dept., Govt. of Bihar
A Learner's Choice
ऑनलाइन (Online) आवेदन- पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि – 13.08.2020 (गुरुवार)
ऑनलाइन (Online) आवेदन- पत्र प्राप्ति की अन्तिम तिथि – 16.09.2020 (बुधवार)
अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान विषयों में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होगी अथवा कृषि स्नातक, वानिकी स्नातक अथवा किसी भी ट्रेड में अभियंत्रण या बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री धारक होना चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की कट-ऑफ़- डेट (cut-off-date) दिनांक – 01.08.2020 निर्धारित की जाती है।