Home » BSSC CGL 4 Vacancy 2025

BSSC CGL 4 Vacancy 2025

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) 4th Graduate Level Combined Competitive Exam (Advt No. 05/25)

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) CGL 4 Vacancy 2025 has been released for a total of 1481 posts in various departments of Bihar Government. (Advt No. 05/25)

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों / कार्यालयों से स्नातक स्तरीय पदों की रिक्तियों (आरक्षण कोटिवार) से संबंधित अधियाचनायें आयोग कार्यालय को प्राप्त हुई है। अधियाचनानुसार चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर आमंत्रित किये गए है। ऑनलाईन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि:
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 18.08.2025
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 17.09.2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 19.09.2025
BSSC CGL 4 Vacancy 2025: पदनाम, वेतनमान, पात्रता मानदंड
अधियाची विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये रिक्तियों के लिए पदनाम, कुल पदों की संख्या, वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता की विवरणी निम्नवत् है:
» पदनाम: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी

कुल पदों की संख्या: 1064

वेतनमान: वेतन स्तर-7

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक

» पदनाम: योजना सहायक

कुल पदों की संख्या: 88

वेतनमान: वेतन स्तर-7

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक

» पदनाम: कनीय सांख्यिकी सहायक

कुल पदों की संख्या: 05

वेतनमान: वेतन स्तर-7

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित अथवा अर्थशास्त्र अथवा वाणिज्य अथवा सांख्यिकी विषय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।

» पदनाम: डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड-C

कुल पदों की संख्या: 01

वेतनमान: वेतन स्तर-6

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA अथवा BCA/BSC (IT) या समकक्ष ।

नोट :- वित्त विभाग के पत्रांक – 10110 दिनांक-10.11.2023 के आलोक में B.Tech (Computer science & Engineering), B.E. (Computer science & Engineering) एवं B.Tech. (Information Technology) की डिग्री वाले छात्र भी आवेदन कर सकते है।

तकनीकी योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA अथवा BCA/BSC (IT) या समकक्ष ।

» पदनाम: अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग)

कुल पदों की संख्या: 125

वेतनमान: वेतन स्तर-5

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री ।

नोट:- वित्त विभाग के पत्रांक 692, दिनांक- 01.11.2023 के आलोक में इन विषयों को स्नातक में मुख्य विषय के रूप में होने की अनिवार्यता आवश्यक नहीं है।

» पदनाम: अंकेक्षक (सहयोग समितियाँ, सहकारिता विभाग)

कुल पदों की संख्या: 198

वेतनमान: वेतन स्तर-5

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातक (गणित के साथ) अथवा वाणिज्य स्नातक।

अधियाची विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिक्तियों की कोटिवार विवरणी निम्नवत् है:
BSSC CGL 4 Vacancy 2025
BSSC CGL 4 Vacancy 2025: उम्र सीमा

अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.08.2025 के आधार पर की जाएगी परन्तु वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक 01.08.2022 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों एवं उक्त तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों, वे भी उम्र सीमा के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 212, दिनांक-23.01.2006 के आलोक में इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग) के संकल्प संख्या-294, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार उम्र सीमा निम्नरूपेण निर्धारित की जाएगी:-

न्यूनतम उम्र सीमा : 21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।

अधिकतम उम्र सीमा :

    1. अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष
    2. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष
    3. अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष
    4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष
    5. सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी – उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट।
BSSC CGL 4 Vacancy 2025: परीक्षा शुल्क
  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी – 540 रूपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रुपये
  • सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान) – 135 रुपये
  • सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
  • बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) हेतु – 540 रूपये

» परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जाएगा। परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card/Debit Card/UPI/Net Banking आदि के माध्यम से) जमा किया जाएगा।

» ऑनलाईन (Online) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (Online Payment Gateway) के माध्यम से दिनांक – 18.08.2025 से 17.09.2025 तक जमा किया जा सकेगा।

» मात्र रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है। परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही साथ यह अहस्तांतरणीय होगा।

Note: For More Information, Please Visit Official Website: bssc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for BSSC CGL 4 Vacancy 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online (From 18.08.2025)
BSSC CGL 4 Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 (चालीस हजार) से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पाँच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा।

परीक्षा की प्रकृतिः वस्तुनिष्ठ (Objective)

प्रारंभिक परीक्षाः बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 की कंडिका-12 के आलोक में प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जायेगी।  प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:

(क) सामान्य अध्ययन।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)।

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
मुख्य परीक्षा:

मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे:

  1. हिन्दी (जो अर्हक होगा यानि जो परीक्षार्थी इसमें 30 प्रतिशत या 30 प्रतिशत से अधिक अंक लायेंगे उन्हीं का दूसरा पत्र मूल्यांकित (Evaluate) किया जाएगा।)
  2. मुख्य पत्र जिसमें निम्न विषय शामिल होंगे:

(क) सामान्य अध्ययन
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)

» मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

Also Read:
Scroll to Top