The registration process for BTSC (Bihar Technical Service Commission) Staff Nurse Recruitment 2025 for 11389 posts has started from 25th April 2025.
स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं०-23/2025
स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के अन्तर्गत स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों (जो भारत के नागरिक हों) से विहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाईट www.btsc.bihar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियां
उक्त पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन शुल्क भुगतान की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि / समय निम्नवत् निर्धारित है:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – दिनांक 25-04-2025 16:00:00
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 23-05-2025 23:55:00
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि –दिनांक 23-05-2025 23:55:00
अधियाची विभाग द्वारा प्राप्त स्टाफ नर्स हेतु पदों की विवरणी, वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रूप से है:
पदनाम:
- स्टाफ नर्स
वेतनमान:
- अपुनरीक्षित वेतनमान 9300-34800 एवं ग्रेड पे०-4600 तथा सातवे पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-7
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताः
(i) मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय उपचर्या परिषद् (Indian Nursing Council), नई दिल्ली द्वारा समय समय पर अवधारित अवधि का जेनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी (G.N.M.) कोर्स में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त रहना आवश्यक होगा।
परन्तु बिहार राज्य से बाहर अवस्थित संस्थानों के मामले में भारतीय उपचर्या परिषद् (Indian Nursing Council), नई दिल्ली से उपयुक्तता (Suitability) प्राप्त रहना अनिवार्य होगा।
(ii) साथ ही बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा।
नोट: B.Sc. (Nursing) योग्यताधारी भी आवेदन के पात्र होंगे।
BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: रिक्तियाँ (कोटिवार विवरणी)

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: आयु सीमा
न्यूनतम उम्र सीमाः
(i) 01.08.2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष।
अधिकतम उम्र सीमाः
(a) अनारक्षितः-37 वर्ष
(b) अनारक्षित महिलाः-40 वर्ष
(c) पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला):-40 वर्ष
(d) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला):-42 वर्ष
» आयोग द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।
BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
Online आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत् हैः
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रु० 600/-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) – रू0 150/-
- आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) – रू0 150/-
- राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष हों। – रू0 600/-
(i) सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के एक चौथाई जमा करना होगा, अर्थात अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को यदि 600 रूपया निर्धारित है, तो दिव्यांग अभ्यर्थी को मात्र 150 रूपया परीक्षा शुल्क देय होगा।
अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से Online Mode से ही जमा किया जायेगा एवं रसीद की प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखा जायेगा। (Note:- Payment of fee shall be accepted through online mode only.)
ऑनलाईन भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
Note: For More Information, Please Visit Official Website: btsc.bihar.gov.in
Click on the official links given below to download Advertisement and Apply Online for BTSC Staff Nurse Recruitment 2025:
Click Here to Download Advertisement
Click Here to Apply Online From (25.04.2025)
चयन की प्रक्रियाः
आयोग लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा।