
A Learner's Choice
झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा – 2021 के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं / संवर्गो के लिए प्राप्त वर्ष -2017, 2018, 2019 एवं 2020 की रिक्तियों के आधार पर अहर्ताधारी भारतीय नागरिकों से प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन (Online) आवेदन (आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध) आमंत्रित किये जाते है।
कुल पद– 252
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित संस्था/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी संकाय में कम से कम स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि: दिनांक- 15.02.2021 से दिनांक- 15.03.2021 तक
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: दिनांक- 15.03.2021 समय- 11:45 pm
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: दिनांक- 16.03.2021 समय- 11:45 pm
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि: दिनांक- 02.05.2021
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि: 4th week Sept 2021
There shall be no limitation on number of attempts, if a candidate is eligible otherwise.